Wednesday, January 1, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

युवा नेता राहुल भारद्वाज ने जारी बयान में कहा अभय चौटाला ने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर दिखाई जबरदस्त ताकत, सफल रैली से अभय का कद ऊंचा हुआ*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
युवा नेता राहुल भारद्वाज ने जारी बयान में कहा अभय चौटाला ने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर दिखाई जबरदस्त ताकत, सफल रैली से अभय का कद ऊंचा हुआ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मोरनी के इनैलो युवा नेता राहुल भारद्वाज ने जारी एक बयान में कहा अभय चौटाला ने उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर चौ0 जेजेपी ने राजस्थान के सीकर एवं इनैलो के अभय सिंह ने हरियाणा के कैथल में रैली का आयोजन किया। अभय सिंह की हरियाणा के कैथल में सम्मानजनक रैली पूरी तरह से कामयाब हुई। विपक्ष को एकजुट करने को लेकर अपनी भूमिका को जमा पाने में अभय सिंह कामयाब रहे और अपनी सामाजिक पकड़ के मामले में दुष्यंत को पटकनी दे गए। चौधरी देवीलाल परिवार के लिए अतिमहत्वशील इस रैली में हरियाणा की जनता ने अभय सिंह को ज्यादा मान दिया और दुष्यंत खुद ब खुद हरियाणा छोड़ हारा हुआ साबित हो गया। उन्हें हराने की आवश्यकता नहीं रही। आगामी चुनावों में इनेलो अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी या इंडिया ग्रुप के साथ उनका हिस्सा बनेगी, अभी यह तो साफ नहीं हो पाया। क्योंकि रैली से ठीक पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खेल को लंबा कर दिया। निसंदेह अभय सिंह के लिए प्रसन्नता एवं संतोष का विषय है कि उनका भतीजा स्वयं उनके रास्ते से हट गया और उनका सीधा मुकाबला शायद इंडिया ग्रुप के चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से होगा। भाजपा शायद अभय सिंह और हुड्डा को एक जैसा रखना चाहेगी ताकि जाट वोट बैंक बंटवारे में जाए किंतु इस बात को शायद अभय सिंह पहले ही भांप चुके हैं। इसलिए वह सभी को साथ रख चलने को तरजीह ही दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!