Thursday, September 19, 2024
Latest:
करनालकुरुक्षेत्रकैथलखेलगुड़गाँवचंडीगढ़जिंदजॉब करियरज्योतिषझज्जरदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादफैशनभिवानीमेवातरेवाड़ीरोहतकशिक्षासोनीपतहरियाणा

चुनावी मौसम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का वर्कर को डांटना पड़ा भारी, तुरन्त भूल सुधारते हुए मान-मनोवळ के साथ किया काम!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चुनावी मौसम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का वर्कर को डांटना पड़ा भारी, तुरन्त भूल सुधारते हुए मान-मनोवळ के साथ किया काम!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा यूं तो बेहद शांत और नरम स्वभाव के राजनेता है परंतु कभी कभी गुस्सा भी आ जाता है क्योंकि यह मानव स्वभाव भी है। वीरवार को मंत्री अपने कार्यालय में जनता की समस्या सुन रहे थे। सरकारी कर्मचारी के साथ साथ उनका मुँह लगा वर्कर अपनी समस्या बताते हुए कहने लगा बहुत समय हो गया हमारा काम नही हुआ, इतना सुनते ही मंत्री का पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया उस वर्कर को डांटते हुए कहा मैं जब पूरी मेहनत के साथ काम कर रहा हूं तो यहाँ क्या करने के लिये आते हो, वर्कर ने भी तुरंत कहा आगे से नही आएंगे। नारजगी देखते ही मंत्री का स्टाफ हरकत में आया और चपरासी भेज कर फटाफट वर्कर को बुलाया और मंत्री ने भी अपना सुर बदलते हुए आश्वासन दिया मै दिल से आपका काम कर रहा हूँ। फिर मीठी मीठी बातें करके जलेबी खिलाकर वर्कर को शांत करने के साथ उसका तुरंत काम किया। इसका अर्थ यह है कि जनता समझ चुकी हैं चुनावी मौसम में कैसे मंत्रियों तथा एमएलए से काम लेना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!