अपराधकरनालकुरुक्षेत्रकैथलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

ACB ने कैथल में हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ के क्लर्क तथा दलाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, आरोप आर्म्ड लाइसेंस बनाने की 50 हजार मांगी रिश्वत!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ACB ने कैथल में हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ के क्लर्क तथा दलाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार! आरोप आर्म्ड लाइसेंस बनाने की 50 हजार मांगी रिश्वत!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल ;- हरियाणा के कैथल में एसीबी की टीम ने मंगलवार दोपहर बाद बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए रिश्वत मांगने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक क्लर्क और दूसरा दलाल शामिल है। एसीबी की तरफ से यह कार्रवाई शहर निवासी वरुण की तरफ से दी गई ​शिकायत के आधार पर की गई है।​शिकायतकर्ता वरुण ने सोमवार को एसीबी के अ​धिकारियों को यह ​शिकायत दी थी। बताया था कि पंचकूला स्थित होम डिपार्टमेंट में कार्यरत धमेंद्र उससे ऑल इंडिया शस्त्र लाइसेंस बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। उसने लाइसेंस बनाने के लिए वर्ष 2022 दिसंबर में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था। इसके बाद भी उसका लाइसेंस नहीं बन पा रहा था। इस पर आरोपी धमेंद्र से बात की तो उसने खर्चा की मांग की थी। इसके बाद उसे गांव भैणी माजरा ​स्थित एक खेतों में बुलाया और दलाल संदीप को 50 हजार रुपए देने की बात कही। इसके बाद खेतों में बुलाया और 40 हजार रुपए देकर भेजा। यहां पर आरोपी क्लर्क भी आया हुआ था। इसके बाद कैथल एसीबी की टीम ने दलाल व आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कैथल एसीबी के इंचार्ज सूबे ​सिंह ने बताया कि शहर निवासी वरुण ने उन्हें 25 सितंबर को ही ​शिकायत दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!