करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

इनैलो नेत्री सुनैना चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा इनकी वजह से हरियाणा मे जनविरोधी, अमंगलकारी खट्टर सरकार पुनः सत्ता में आई*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इनैलो नेत्री सुनैना चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा इनकी वजह से हरियाणा मे जनविरोधी, अमंगलकारी खट्टर सरकार पुनः सत्ता में आई*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला (के भारद्वाज) ;- इनैलो नेत्री सुनैना चौटाला ने जेजेपी को घेरते हुए कहा आज हरियाणा में अमंगलकारी भाजपा सरकार का उत्थान दुष्यंत चौटाला जैसे लोगो के कारण हुआ है। सुनैना ने कहा मैं यह दुष्यंत को बताना चाहती हूं कि प्रदेश की जनता जितनी भावुक है उतनी ही कठोर भी है। जिस जनता की सहानुभूति के कारण उपमुख्यमंत्री बना है उसी जनता का जेजेपी से विश्वास उठ गया है। अब यही जनता मिट्टी में मिलाने में देर नही लगाएगी। उन्होंने कहा जननायक चौ० देवी लाल जो कमेरे वर्ग के मसीहा के नाम से पूरे हिन्दुस्तान में प्रसिद्ध थे उनकी कहीं एक बात याद आ रही है उन्होंने कहा था भा.ज.पा एक ब्रीफकेस पार्टी है। स्वः इन्दिरा ने एक भाषण में कहा था RSS एवं BJP विचार धारा के लोग सत्ता पर काबिज होगे तो हमने जो कठोर परिश्रम, कड़ा अनुशासन अपनाकर देश को मजबूत किया है उसको बेच खाएंगे। सुनैना ने कहा मैं इन दोनों महापुरुषों की दूरदृष्टि को नमन करती हूँ। सुनैना ने कहा आने वाला वक्त अभय चौटाला का है प्रदेश की जनता यह मानती है यदि देवीलाल की तरह हरियाणा के हितों की रक्षा कर सकता है तो वह सिर्फ अभय ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!