Thursday, September 19, 2024
Latest:
अम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतयमुना नगरयमुनानगरराज्यशिक्षाहरियाणा

हरियाणा स्कूल शिक्षा एवं फारेस्ट मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में 2 करोड़ 48 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा स्कूल शिक्षा एवं फारेस्ट मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में 2 करोड़ 48 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने आज जगाधरी में 2 करोड़ 48 लाख की लागत से किए जाने वाले तीन विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा जगाधरी में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं और कई अन्य कार्य प्रगति पर हैं। स्थानीय दुकानदारों और कॉलोनी वासियों ने इस शिलान्यास और कार्य के शुभारंभ के लिए कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद कई सालों से बरसाती पानी इकट्ठा होने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जगाधरी क्षेत्र में जहां-जहां विकास कार्य शुरू करवाए गए है, वहां की जनता इन कार्यों को करवाने में सहयोग करें। जितने भी विकास कार्य हो रहे है उनमें गुणवत्ता से कोई खिलवाड़ न हो इसके लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है। देश व प्रदेश में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे है। उसी तरह विधानसभा क्षेत्र और निगम के हर वार्ड में करोड़ों के विकास कार्य पूरे हो चुके है और करोड़ों के विकास कार्य किए जा रहे है। हर व्यक्ति की राह सुगम बनाई जा रही है। सरकार बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!