RTA पंचकूला में शुरुआती जांच में लाखो का घोटाला करोडो रुपये तक पहुचा, पुलिस के शिकंजे में चार कर्मचारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
RTA पंचकूला में शुरुआती जांच में लाखो का घोटाला करोडो रुपये तक पहुचा, पुलिस के शिकंजे में चार कर्मचारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आडिट होने के बाद शुरुआती दौर में लाखो का घोटाला सामने आया था। जिसकी अधिकारी ने पुलिस में शिकायत फर्ज करवाई। जब पुलिस जांच करने लगी तो यह घोटाला करोडो रुपये तक पहुच गया। विभाग ने करोड़ो के गबन मामले में 4 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। गिरफ्तार कर्मचारियों की पहचान ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर राकेश राणा, ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा, चपरासी तरसेम लाल और ड्राइवर तरुण उर्फ जोली के रूप में हुई है। एक अन्य महिला कर्मचारी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। गबन मामले में विभाग की SIT ने जांच की थी। जांच में पाया गया था कि उक्त कर्मचारियों ने 2020 से लेकर 2023 के बीच में विभाग के 5 करोड़ रुपए का गबन किया है। यह पैसा गाड़ियों के चालानों से वसूला था। इसमें कैश बुक और वाउचर का विभाग के खाते में जमा हुए पैसे का मिलान नहीं हुआ था।