*कांग्रेस MLA राजिंदर जून के खट्टर सरकार पर हमला, कहा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से खट्टर सरकार की उड़ी नींद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*कांग्रेस MLA राजिंदर जून के खट्टर सरकार पर हमला, कहा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से खट्टर सरकार की उड़ी नींद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बहादुरगढ़ ;- कांग्रेस पार्टी के हरियाणा में चल रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से हरियाणा की खट्टर सरकार की नींद उड़ चुकी है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को जिस प्रकार प्रदेश की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है उससे निश्चित है कि 2024 में हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के शहरी कॉर्डिनेटर देवेंद्र सिंह, वार्ड 24 के पूर्व पार्षद धर्मेंद्र वत्स सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को वार्ड 24 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर वार्ड वासियों से सीधा संवाद करते हुए कही। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत वार्ड 24 में डोर टू डोर पहुंचे विधायक राजेंद्र सिंह जून का पूर्व पार्षद धर्मेंद्र वत्स, वीरेंद्र वत्स,राजकुमार गौतम, सुंदरलाल मुदगिल, जयलाल प्रजापति, राज सिंह प्रजापत, रामकिशन प्रजापत, लक्ष्मण दास, दुलीचंद, हंसराज यादव, हेमराज यादव, संदीप वत्स, रोहित वत्स, महावीर पुरुषोत्तम, हरिओम, राजेश भारद्वाज, पूर्ण सिंह, रोहित, मयंक,महेंद्र मुदगिल,अजय, राजेंद्र, सुरेश, ओमप्रकाश, सुरेंद्र यादव, रतन सिंह, जयभगवान सहित वार्ड वासियों ने कई जगह फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा वार्ड वासियों ने 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतकर बहादुरगढ़ हलके की चौथी बार सेवा करने का आशीर्वाद भी दिया। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने वार्ड 24 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने से पहले झज्जर रोड पर राव तुलाराम पार्क में पहुंचकर 1857 क्रांति के महान स्वतंत्रता सेनानी राजा राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।
विधायक राजेंद्र सिंह जून ने हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत वार्ड वासियों से संवाद करते हुए कहा कि बहादुरगढ़ सहित हरियाणा प्रदेश की जनता खट्टर सरकार द्वारा थोपे गए परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी से परेशान है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी को खत्म कर जनता की इस प्रमुख समस्या को खत्म किया जाएगा। राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी ,बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपये की जाएगी और जिन लोगों की पेंशन सरकार ने जबरदस्ती काटी है उसे दोबारा चालू किया जाएगा। जिन लोगों की पेंशन और बीपीएल राशन कार्ड बीजेपी सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र को हथियार बनाकर काटी गई है उसको भी दोबारा से जोड़ा जाएगा, परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी को खत्म किया जाएगा, सभी सरकारी पदों को भरा जाएगा तथा कौशल रोजगार निगम को खत्म कर पक्की भर्तियां की जाएगी। हर घर का 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जाएगा, गैस सिलेंडर 500 रुपये हो उस पर काम किया जाएगा, किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा, एससी/बीसी का बैकलॉग पूरा किया जाएगा, बैकवर्ड क्लास की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढक़र 10 लाख की जाएगी, गरीब परिवारों को 100 गज के प्लाट की योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा और उसमें दो कमरों का मकान तैयार करके दिया जाएगा जिसमें बिजली और पानी के कनेक्शन की सुविधाएं भी दी जाएगी। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बताया कि कांग्रेस राज के दौरान बनाई गई पुरानी खेल नीति को दोबारा लागू किया जाएगा, ठप्प पड़े विकास कार्यो को दोबारा चालू किया जाएगा तथा शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने वार्ड वासियों को बताया कि हमारे नेता हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पहले ही जनहित में यह सभी घोषणा कर चुके हैं और कांग्रेस की सरकार बनते ही इस सभी घोषणाओं पर अमल शुरू हो जाएगा।
*– हाथ से हाथ जोड़ों में यह रहे साथ –*
वरिष्ठ कांग्रेस नेता वेद प्रधान,पूर्व चेयरमैन तेजवीर दलाल, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, अरुण खत्री, सीटू बराही, अमन कुलासी,दर्शन सैनी, पंडित सतीश कसार, पंडित अंतराम कसार, इन्दर राठी,पार्षद बलराम दलाल,पार्षद रजनीश मोनू, चंद्रशेखर कुलासी,पार्षद प्रतिनिधि सिकन्दर, असलम खान,महाबीर ठेकेदार, बलबीर राठी खरू,आनंद नंबरदार, लाला निलोठी, परवेज खान,आनंद सोलधा, रविंद्र सैनी, डॉ वीरेंद्र मलिक, संजय सैनी, मीर सिंह राठी,रवींद्र जून, बिंदर प्रधान,हरिओम राठी सांखोल,आनंद राठी सांखोल, दिनेश नागर, सुरेंद्र जून, वेदपाल इस्सरहेड़ी,नफे जून, कृष्ण इस्सरहेड़ी, जगन परनाला, समुंदर दलाल, प्रदीप राठी परनाला,छोटू सोलधा, वरूण राठी, संदीप दहिया,जोगेंद्र पूर्व प्रधान सोलधा,पवन प्रधान,धीरज गौतम,महेंद्र मेहंदीपुर,दयाचंद रंगा, मुख्तयारे आसोदा, संजय पहलवान,राजू गाबा, मंजीत मुकुंदपुर,रामधन कुलासी, नरेश दलाल मांडोठी, वेदपाल दलाल, ब्रहमप्रकाश रंगा, रामकंवार जून,चिन्टू जांगड़ा, सुरेद्र कुमार,मुकेश डाबला, धोलू पहलवान,मुकेश छिल्लर,ओमप्रकाश काजला,धर्मबीर साहब,प्रदीप जून, संजय जून, कर्मवीर राव,भगत सिंह जून, पुरषोत्तम जून,धीरज जून, मनीष परनाला, देवेंद्र दहिया,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विधायक राजेंद्र सिंह जून के साथ रहे।