चंडीगढ़ जीएमसीएच सेक्टर-32 में नर्सिंग स्टाफ भर्ती में हुए फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट की दाखिल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ जीएमसीएच सेक्टर-32 में नर्सिंग स्टाफ भर्ती में हुए फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट की दाखिल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच सेक्टर-32 में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती में हुए फ्रॉड में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है। चंडीगढ़ पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120बी के तहत केस दर्ज किया था। तीनों आरोपी मुकेश सोलंकी, रेखराज कच्छवाहा और जोगिंदर कुमार राजस्थान के हैं। इन्हें पुलिस ने 3 महीने पहले गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने एग्जाम के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार किए थे और एक आरोपी ने दूसरे की जगह एग्जाम दिया था। रेखराज वह कैंडिडेट था जिसने एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था, जबकि जोगिंदर कुमार रेखराज की जगह पेपर देने पहुंचा था। तीसरे आरोपी मुकेश सोलंकी ने पूरी प्लानिंग की थी। इस फर्जीवाड़े के लिए 10 लाख रुपए में सौदा हुआ था जिसमें 2 लाख रुपए मुकेश को कमीशन के तौर पर मिलने थे।