Thursday, September 19, 2024
Latest:
अपराधकरनालगुड़गाँवचंडीगढ़जिंदजॉब करियरज्योतिषदेश-विदेशनारनौलनूँहपंचकुलापंजाबहरियाणा

हरियाणा सरकार में IAS बनाम IPS विवाद हो सकता है शुरू!वरिष्ठ IAS ने ACB चीफ पर आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव से आईएएस एसोसिएशन की मीटिंग बुलाने का किया आग्रह!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार में IAS बनाम IPS विवाद हो सकता है शुरू!वरिष्ठ IAS ने ACB चीफ पर आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव से आईएएस एसोसिएशन की मीटिंग बुलाने का किया आग्रह!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- क्या हरियाणा सरकार में IAS/IPS विवाद हो सकता है। इसको लेकर काफी चर्चाओं का बाजार गर्म है। मीडिया को जारी एक पत्र में हरियाणा सरकार के प्रशासनिक अधिकारी IAS डी सुरेश ने एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के खिलाफ मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखा है। जिसमें आईएएस ने एसीबी चीफ पर आरोप लगाए हैं। आईएएस डी. सुरेश ने मुख्य सचिव को IAS एसोसिएशन का अध्यक्ष होने के नाते एसोसिएशन की बैठक बुलाने का भी आग्रह किया है। दिल्ली हरियाणा के रेजिडेंट कमिशनर IAS डी सुरेश पलाट आवंटन के मामलों में एसीबी की जांचों का सामना कर रहे हैं। आईएएस डी. सुरेश ने मीडिया में जारी एक पत्र में अपने खिलाफ प्रारंभिक जांच को अवैध बताया है। उन्होंने कहा यह जांच सरकार की पूर्व अनुमति लिए बिना की गई थी। साथ ही डी सुरेश ने दावा किया कि उनके खिलाफ जांच में किसी भी एसओपी का पालन नहीं किया गया है। अपने पत्र में आईएएस डी. सुरेश ने एसीबी डीजी के खिलाफ आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!