अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलखेलगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदजॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादशिक्षाहरियाणा

*हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत* *राणा ओबराय* *राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया मेरे अथक प्रयास से बल्लबगढ़ विधानसभा में बनेगा एक और कालेज, बल्लबगढ़ को बनाएंगे शिक्षा का हब*

*हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया मेरे अथक प्रयास से बल्लबगढ़ विधानसभा में बनेगा एक और कालेज, बल्लबगढ़ को बनाएंगे शिक्षा का हब*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया मेरे अथक प्रयास से बल्लबगढ़ विधानसभा में एक और कालेज की नींव रखी जायेगी। उन्होंने बताया कालेज बनाने के लिए सरकार ने जमीन उपलब्ध करवा दी है। मंत्री ने बताया बल्लबगढ़ के युवाओं की कठनाई को देखते हुए मैने ठान लिया था कि अपने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक और कॉलेज बनवाकर छोडूंगा। उन्होंने कहा शीघ्र ही शिक्षा विभाग कालेज के लिए धन राशि उपलब्ध करवाएगा। मंत्री ने बताया उसके 15 दिनों बाद नए कालेज का हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल से शिलान्यास करवा लेंगे और इसके लगभग 18 महीने के बाद कालेज की बिल्डिंग बनकर खड़ी हो जाएगी। मंत्री ने कहा मैं चाहता हूं कि बल्लबगढ़ शिक्षा का हब बन जाये तांकि पूरे जिले के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए कही दूसरी जगह नही जाना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!