करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यरोहतकसोनीपतहरियाणाहिसार

रोहतक MDU ने जारी किया MSC, LLM, B.Tech का रिजल्ट, बसाइट पर देख सकेंगे छात्र,19 को PG की फिजिकल काउंसिलिंग*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक MDU ने जारी किया MSC, LLM, B.Tech का रिजल्ट, बसाइट पर देख सकेंगे छात्र,19 को PG की फिजिकल काउंसिलिंग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने मई 2023 में आयोजित MSC एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, फूड टेक्नोलॉजी व बायोटेक्नोलॉजी के चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, LLM चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, MSC ऑनर्स गणित पंच वर्षीय के चौथे, आठवें व दसवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा पांचवें व नौंवे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, B.Tech चौथे व छठे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

*दूसरी काउंसलिंग 19 जुलाई को*
MDU में सत्र 2023-2024 में PG (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों तथा LLB 3 वर्षीय पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा MDU-CPAS, गुरुग्राम में संचालित PG पाठ्यक्रमों तथा LLB तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 19 जुलाई को पात्र अभ्यर्थी सुबह 9 बजे संबंधित विभाग में रिपोर्ट करेंगे। बाद फिजिकल काउंसलिंग शुरू होगी।

*24 को तीसरी काउंसिलिंग*
प्रवेश पाने की सूरत में फीस 20 जुलाई तक भरनी होगी। फिर भी सीटें खाली रहती हैं तो रिक्त सीटों की सूची 22 जुलाई को डिस्पले होगी। तीसरी फिजिकल काउंसलिंग 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी और फीस 25 जुलाई तक भरनी होगी। किसी पाठ्यक्रम की सीट खाली रहती है तो रिक्त सीट की सूची 26 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी और चौथी फिजिकल काउंसलिंग 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। एडमिशन की फाइनल कट ऑफ डेट 30 अगस्त होगी। कक्षाएं 26 जुलाई से प्रारंभ होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!