हरियाणा OSD का खास बताकर मां-बेटे ने थाने में ही पुलिस जांच अधिकारी के साथ की बदसलूकी, सस्पेंड कराने की भी दी धमकी,मामला दर्ज!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा OSD का खास बताकर मां-बेटे ने थाने में ही पुलिस जांच अधिकारी के साथ की बदसलूकी, सस्पेंड कराने की भी दी धमकी,मामला दर्ज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में परिवारवाद के मामले में एक जांच अधिकारी के साथ हाथापाई व बदसलूकी का मामला सामने आया है।। आरोपी मां-बेटे ने थाने में आकर पहले जांच अधिकारी के साथ बदसलूकी की और बाद में अपने आपको को ओएसडी का खास बताकर व एक एचएसएससी का कर्मी बताकर एक फोन से सस्पैंड करवाने की धमकी भी दे डाली। जांच अधिकारी ने इसकी शिकायत इंद्री पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी है। सहायक उप-निरीक्षक प्रवेश कुमारी ने इंद्री थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह थाना इंद्री में बैतार अनुंसधान कर्ता तैनात है। 11 जुलाई को वह अपने कक्ष में मौजूद थी। इस दौरान एक परिवारवाद के मामले में सागर व उसके माता मंजीत कौर को थाने में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। इस पर उसने फोन पर पूछा तो कहा कि उनके पास आज का समय नहीं है।
इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और दोनों ने उससे बहस करना शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी टेबल पर रखी दरखास्त को उसके ऊपर फैंक कर मारा और उसके साथ दोनों ने बतमीजी करनी शुरू कर दी और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। वहीं उसकी बाजू से पकड़ कर धक्का दे दिया और सागर ने उससे कहा कि तू क्या लग रही है। मेरा तू कुछ नहीं बिगाड़ सकती। एएसआई प्रवेश कुमारी ने बताया कि काफी शोर होने के बाद थाने का अन्य स्टाफ भी उसके कमरे में आ गया और दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे उसके साथ हाथापाई करते रहे। सागर ने कहा कि वह एचएसएससी में लगा है और तुम्हारे जैसे पुलिस वालों की नियुक्त करता है। तुम जैसों को एक फोन पर हटवा सकता है। वह ओएसडी का खास है। वह तुम सब पुलिस वालों को सस्पैंड करवा सकता है। उसकी पहुंच ऊपर तक है।
*इंद्री थाना प्रभारी ने बताया सरकारी कार्य में बाधा डालने और जांच अधिकारी के साथ हाथापाई व बदसलूकी करने के मामले में दोनों मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।*