रैलियों को लेकर कांग्रेस व बीजेपी में मचा घमासान, अब हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेगी कांग्रेस, प्रभारी बाबरिया लेंगे लोकसभा स्तर की बैठकें*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रैलियों को लेकर कांग्रेस व बीजेपी में मचा घमासान, अब हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेगी कांग्रेस, प्रभारी बाबरिया लेंगे लोकसभा स्तर की बैठकें*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- बीजेपी की रैलियों को देखकर हरियाणा कांग्रेस में भी जोश आ गया है। अब उन्होंने भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैली करने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का इशारा कर दिया है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी है। बाबरिया हरियाणा की लोकसभी सीटों के संबंध में बैठकें करेंगे। राज्य में 10 लोकसभा सीट हैं एक दिन में दो-दो लोकसभा क्षेत्रों की बैठकें होंगी जिनका शेड्यूल जल्द घोषित होने की संभावना है। वहीं पार्टी विधानसभा की 90 सीटों पर रैलियां करेगी। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी है। बाबरिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से आयोजित किए जाने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। हुड्डा अभी तक सात लोकसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम कर चुके हैं और उनका आठवां कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल के प्रभाव वाले क्षेत्र भिवानी में नौ जुलाई को होगा। हुड्डा ने अपने भरोसेमंद पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक राव दान सिंह को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का संयोजक बनाया है।