हरियाणा के आजाद विधायकों से भाजपा प्रभारी की मुलाकात का अर्थ, टूट की कगार पर गठबंधन सरकार!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के आजाद विधायकों से भाजपा प्रभारी की मुलाकात का अर्थ, टूट की कगार पर गठबंधन सरकार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा भाजपा और जननायक जनता पार्टी में खटपट बढ़ती जा रही है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में गठबंधन सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सरकार को चुनाव से एक साल पहले कोई खतरा न हो, इसके लिए हरियाणा BJP प्रभारी बिपल्ब देब ने दिल्ली में 4 निर्दलीय विधायकों से मीटिंग की। देब से मुलाकात करने वाले निर्दलीय विधायकों में धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमवीर सांगवान शामिल हैं। मीटिंग के बाद बिप्लब देब ने कहा-” मीटिंग में निर्दलीय विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। हरियाणा को समृद्ध बनाने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। इस बीच शुक्रवार को हलोपा विधायक गोपाल कांडा भी दिल्ली में प्रभारी बिप्लब देब से मिले। उन्होंने भी भाजपा को समर्थन देने की बात दोहराई। आजाद विधायकों से प्रभारी की मुलाकात का अर्थ यह निकलता है कि गठबंधन की सरकार अब कुछ दिनों की सरकार रह गयी है। यह भी संकेत मिल रहे हैं यदि गठबंधन बना रहा तो मंत्रिमंडल फेरबदल के नाम पर दुष्यंत चौटाला से हैवीवेट महकमे वापिस लिए जा सकते हैं।