करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा हरको बैंक के चेयरमैन भाटी का खुलासा, फसल ऋण पर हरियाणा के किसानों से नही वसूला जा रहा कोई ब्याज*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा हरको बैंक के चेयरमैन भाटी का खुलासा, फसल ऋण पर हरियाणा के किसानों से नही वसूला जा रहा कोई ब्याज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा हरको बैंक के चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी ने जारी बयान में कहा हरियाणा में सहकारी बैंको में किसानो से फसल ऋण पर ब्याज नही लिया जा है। विपक्षी दल हरियाणा की जनता को गुमराह करने के लिए प्रचार कर रहे है की फसल ऋण पर सहकारी बैंक ब्याज वसूल कर रहे है। जबकि यह एकदम ग़लत तथा तथ्यों से हटकर एक झूठा प्रचार है। हरियाणा की जनता को भ्रमित करने की चाल हैl दिनांक- 19.04.2023 को एक चिठ्ठी जारी कर किसी भी ब्याज की वसूली को निरस्त कर दिया गया था! सहकारी बैंक ने इसके बाद कोई भी चिट्ठी जारी नहीं की बल्कि 02-06-2023 को एक चिट्ठी सभी जनरल मैनेजर सहकारी बैंको को जारी कर स्पष्ट आदेश दिए गये कि फसल ऋण पर कोई ब्याज वसूली ना किए जायेl अगर किसी ज़िले में कोई ब्याज इस ऋण पर लिया गया है तो इसकी वापसी की जाएl जिस पर पूरे प्रदेश के सभी ज़िले में बिना ब्याज के फसल के ऋण की वसूली की जा रही है काँग्रेस के नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा द्वारा दिया गया बयान केवल एक राजनैतिक बयानबाजी है जबकि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल2009 से 2014 तक सहकारी बैंक व लैंड मॉर्गिज बैंक की हालत ख़स्ता कर दी थीl तब बैंक बंद होने की कगार पर आ गए थे जिसकी भरपाई 2014 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने की थीl सहकारी बैंक व लैंड मॉर्गिज को वित्तीय मदद मनोहर लाल जी ने ही देकर सहकारी बैंकओ क़ो अभय दान दिया l हरियाणा प्रदेश की जनता को काँग्रेस के झूठे प्रचार में नहीं आना चाहिए समय पर बिना ब्याज के ऋण का भुगतान कर सहकारी बैंक से ओर अधिक लोन लीया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!