हरियाणा कोऑपरेटिव मिनिस्टर डॉ बनवारीलाल ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में किया खुलासा, मैने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो में कोई कमी नहीं छोड़ी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कोऑपरेटिव मिनिस्टर डॉ बनवारीलाल ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में किया खुलासा, मैने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो में कोई कमी नहीं छोड़ी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ ;- हरियाणा के बहुत ही ईमानदार व सजग सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र बावल में किसी भी तरह का विकास कार्य अधूरा नही रहा बल्कि यह कहे कि सभी विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। डॉ बनवारीलाल ने बताया कि अब तो एम्स को शीघ्र अति शीघ्र शुरू करवाना लक्ष्य है वह जल्द पूरा करवा लेंगे। आदमपुर उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा आदमपुर में मनोहरलाल की नीतियों की वजह से भाजपा के भव्य बिश्नोई को भारी बहुमत से जीत मिली है। उन्होंने शुगरमिल के संचालन को लेकर बताया कैथल सहकारी चीनी मिल की तर्ज पर प्रदेश की सभी चीनी मिलों में खोई से ईंधन के ब्रेकट बनाने की प्रक्रिया लागू की जाएगी। इससे चीनी मिल की आय में बढ़ोत्तरी होगी और चीनी मिलें आत्मनिर्भर बनेंगी। डा. बनवारी लाल ने बताया कैथल शुगर मिल के 32 वें पिराई सत्र का शुभारंभ किया था। अब इसके बाद पानीपत व अन्य शुगर मिल का भी विधिवत पिराई सत्र आरम्भ करेंगे।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि कैथल चीनी मिल ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इस मिल में बेहत्तर क्वालिटी का गुड़ व शक्कर बनाया जा रहा है। उन्होंने किसानों का हित सोचते हुए कहा सीजन के दौरान किसानों को मात्र 10 रुपये में भोजन मुहैया करवाने की व्यवस्था भी की है, जिससे गन्ने की फसल बेचने आने वाले किसानों को लाभ मिल रहा है।