Tuesday, December 31, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर महेन्द्रगढ़ जिले की कानून व्यवस्था को लेकर किया विचार विमर्श,जिले की विभिन्न परियोजनाओं को लेकर भी की चर्चा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर महेन्द्रगढ़ जिले की कानून व्यवस्था को लेकर किया विचार विमर्श,जिले की विभिन्न परियोजनाओं को लेकर भी की चर्चा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज यहां स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज के साथ जिला महेंद्रगढ़ की विभिन्न परियोजनाओं को लेकर चर्चा की। श्री यादव ने महेन्द्रगढ़ पुलिस के बारे में भी गृह मंत्री श्री अनिल विज से मंत्रणा की। श्री यादव ने महेंद्रगढ़ जिले के कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज के बारे में बताया कि यह मेडिकल कॉलेज जिले के साथ-साथ राजस्थान के, साथ लगने वाले गांवों के लिए भी बहुत बड़ी सौगात होगा। अगले साल इसका कार्य पूरा हो जाएगा। श्री यादव ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज को बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत महेंद्रगढ़ जिले की अनेक पंचायतों ने कोरियावास में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखने का मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से अनुरोध किया है।
इसके अलावा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि नारनौल में नागरिक अस्पताल का भवन जल्द से जल्द बनवाया जाए। नया भवन बनने के बाद यहां लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेगी। उन्होंने नागरिक अस्पताल नारनौल में ट्रामा सेंटर का जल्द निर्माण करवाने और 100 बेड से 200 बेड के अस्पताल का कार्य जल्द पूरा कर नारनौल विधानसभा क्षेत्र में लगते पीएचसी व सीएचसी में चिकित्सकों के खाली पद तुरंत भरने का अनुरोध किया। उन्होंने पटीकरा के बाबा मस्तनाथ राजकीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के बारे में बताया कि वहां पर आयुर्वेद की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। श्री यादव ने आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल व स्टाफ के लिए अतिरिक्त भवन बनाने के लिए भी अनुरोध किया। पटीकरा में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जिले की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!