अपराधअम्बालाकरनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा सरकार में IAS खुल्लर का खोफ और खुशी! पहले से भी ज्यादा पॉवरफुल होने की चर्चा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार में IAS खुल्लर का खोफ और खुशी! पहले से भी ज्यादा पॉवरफुल होने की चर्चा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- प्रतिनियुक्ति पर विदेश में गए हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IAS आरके खुल्लर की हरियाणा सरकार में वापसी हो चुकी है। माना जा रहा है की हरियाणा मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव खुल्लर पहले से भी ज्यादा पॉवरफुल होकर हरियाणा सरकार में लौटे है। निजी सुत्रो के अनुसार उनकी वापसी से हरियाणा IAS का एक धड़ा काफी असहज महसूस कर रहा है या यह कहे कि बहुत भयभीत है कि उनको खुड्डे लाइन लगा दिया जाएगा। यह भी सच है कि बहुत से IAS जो खुल्लर के जाने के बाद मानो कोपवास में चले गए थे खुल्लर की वापसी से उन्होंने मन ही मन में दीवाली त्यौहार जैसी खुशी मनाई है। हरियाणा के राजनेता खुल्लर की वापसी से बहुत खुश नजर आ रहे है MLA तो यहां तक कहते नही थकते की पूर्व प्रधान सचिव खुल्लर दमदार अधिकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!