रिहाई को लेकर नवजोत सिद्धू के बेटे करण सिद्धू का सरकार पर आरोप कहा कागजी कार्रवाई के नाम पर किया जा रहा परेशान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रिहाई को लेकर नवजोत सिद्धू के बेटे करण सिद्धू का सरकार पर आरोप कहा कागजी कार्रवाई के नाम पर किया जा रहा परेशान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई का इंतजार बढ़ता जा रहा है। उम्मीद थी कि वह 3 बजे तक बाहर आ जाएंगे, लेकिन अभी तक बाहर नहीं आ पाए हैं। वहीं उनके बेटे करण सिद्धू ने आरोप लगाया कि कागजी कार्रवाई के नाम पर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। सुबह से कई बार एक घंटे में रिहाई की बात कही जा चुकी है। समर्थकों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से रिहाई में देरी की जा रही है। पूर्व विधायक नवतेज चीमा ने कहा कि राज्य सरकार जानबूझ कर उन्हें रिलीज करने में देरी कर रही है। जब इंटेलिजेंस बाहर भीड़ कम होने की बात कहेगी, सिद्धू को रिलीज कर दिया जाएगा। सिद्धू 317 दिन बाद पटियाला सेंट्रल जेल से बाहर आएंगे। उन्होंने पटियाला में हुए रोडरेज केस में एक साल की कैद काटी। इस खुशी में समर्थक पटियाला जेल के बाहर ढोल बजा रहे हैं। वहीं हाईकमान ने आज के राज्य स्तरीय कार्यक्रम रद्द कर नेताओं को सिद्धू के स्वागत में पहुंचने के लिए कहा है।