गेहूं की फसल का कमीशन नहीं बढ़ाया तो सहकारी विपणन समितियों के कर्मचारी 1अप्रैल से करेंगे हड़ताल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गेहूं की फसल का कमीशन नहीं बढ़ाया तो सहकारी विपणन समितियों के कर्मचारी 1अप्रैल से करेंगे हड़ताल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नरवाना ;- दी हरियाणा कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी एंप्लाइज यूनियन की एक आपात बैठक प्रधान श्री बलजीत शर्मा जी की अध्यक्षता में आढ़ती एसोसिएशन कार्यालय, पुरानी अनाज मंडी नरवाना, जिला जींद में सम्पन्न हुई ।
बैठक के बाद प्रेस को यूनियन द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश महासचिव हनुमान गोदारा ने बताया कि प्रदेश में मंडी सत्र पर कार्यरत सहकारी विपणन समितियों (CMS) के माध्यम से हैफेड द्वारा किसानों की फसलों की MSP पर खरीद का कार्य सहकारी विपणन समितियों के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है समितियों की आय का मुख्य साधन फसल की खरीद पर मिलने वाला कमीशन ही है किन्तु गेहूं की खरीद के लिए समितियों को मात्र 1 रुपए 33 पैसे की दर से पिछले 10- 15 सालों से कमीशन मिलता है इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही , इसके अलावा हैफेड द्वारा सरसों की जो खरीद की जा रही है उसमें भी समितियों को मात्र 2 रूपये 50 पैसे प्रति क्विंटल की दर से कमीशन मिलता है और यही कार्य नैफेड की ओर से समितियों से करवाने पर नेफेड द्वारा समितियों को 1% की दर से कमीशन मिलता है यानी प्रति क्विंटल 54 रु 50 पैसे। यह खरीद कार्य समितियों द्वारा किया जाएगा किंतु हैफेड के लिए सरसों खरीद के कार्य को समिति कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा सहकारी विपणन समितियों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया जा रहा तथा सरकार की एक्स ग्रेशिया नीति भी समिति कर्मचारियों पर लागू नहीं है, सर प्लस कर्मचारियों को हैफेड अथवा अन्य समितियों में समायोजन, समिति के सेल्समैन व स्टोर कीपर को हैफेड में समायोजन मौजूदा सेवा नियमों में आवश्यक संशोधन बैठक में विचार हुआ। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते सरकार ने सहकारी विपणन समितियों के कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो इसके दुष्परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे हड़ताल के कारण मंडियों में किसानों को अपनी फसल बेचने में जो कठिनाई आएगी उसके लिए सहकारिता विभाग व हरियाणा सरकार जिम्मेवार होगी। आज की बैठक में उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार, संघठन मंत्री श्री सुरेन्द्र मालिक, सचिव श्री राजेश भुना, संयुक्त सचिव श्री राजेश कुमार, कानूनी सलाहकार श्री हरि ओम, कैशियर श्री नरेश कुमार, प्रेस सचिव श्री दीपक मंगला, भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख श्री कर्मवीर सिंह संधू सहित दर्जनों कर्मचारियों ने बैठक में भाग लिया।