केंद्रीय मंत्री एवं अहीर नेता राव इंद्रजीत की पुत्री आरती राव ने रेवाड़ी से चुनाव लड़ने का दिया स्पष्ट संकेत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/,भर्गीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केंद्रीय मंत्री एवं अहीर नेता राव इंद्रजीत की पुत्री आरती राव ने रेवाड़ी से चुनाव लड़ने का दिया स्पष्ट संकेत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी ;- केंद्रीय मंत्री एवं अहिरवाल नेता राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव ने पहली बार रेवाड़ी से चुनाव लड़ने का सीधा संकेत दिया है। शुक्रवार को शहर के सरकुलर रोड स्थित मॉल में आयोजित स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया में चर्चा है कि आरती चुनाव कहां से लड़ेगी? कभी अटेली, कभी नांगल चौधरी, कभी कोसली और नारनौल का नाम आता है, रेवाड़ी को भूल गए क्या? उन्होंने कहा कि मेरा गांव इसी जिले में है। मैं चुनाव जहां से भी लडूं, मगर हमेशा रेवाड़ी के साथ हूं। उन्हेांने कहा कि हमें एक होकर रहना होगा, वरना दक्षिण हरियाणा को जो थोड़ी बहुत तवज्जो मिलती है, वो भी बंद हो जाएगी। उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिण हरियाणा के लिए हमेशा काम किया है। पिता से ईमानदारी और मेहनत का पाठ सीखा है। नगर पार्षद दीपक अग्रवाल व केएलपी कॉलेज प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष अमित गुप्ता के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव, प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील यादव मूसेपुर, चेरपर्सन पूनम यादव, श्याम चुघ, पूर्व जिला प्रमुख शशिबाला, राधे श्याम गुप्ता, रिपु दमन गुप्ता, वैश्य समाज व व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।