गृहमंत्री विज के जिले में सबसे ज्यादा टूटे ट्रैफिक रूल, मन्त्री ने की ट्रैफिक नियमो का पालन करने की अपील*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गृहमंत्री विज के जिले में सबसे ज्यादा टूटे ट्रैफिक रूल, मन्त्री ने की ट्रैफिक नियमो का पालन करने की अपील*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के जिले के लोग सबसे आगे हैं। हरियाणा पुलिस की 7 दिन की स्पेशल ड्राइव में यह खुलासा हुआ है। पुलिस की टीम ने ड्राइव के तहत 756 लोगों को रूल्स तोड़ने पर चालान किए। अनिल विज ने कहा है कि सभी को ट्रैफिक रूल्स का पालन अवश्य करना चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें।
होली से पहले राज्य में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा 20 फरवरी से 27 फरवरी तक स्पेशल ड्राइव चलाई। इस ड्राइव के तहत प्रदेश भर में यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर कुल 5021 चालान किए गए, जिसमें 2794 लेन ड्राइविंग और 2227 गलत साइड ड्राइविंग के चालान शामिल है। गृहमंत्री विज ने अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते है अपितु दूसरे नागरिको की जान को भी खतरा रहता है और इससे दूसरे लोगो के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती है। यातायात नियमों के उलंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है और ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती है।