दिल्ली CM केजरीवाल की शंका सच साबित, शराब घोटाले में 8 घन्टे की पूछताछ के बाद डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली CM केजरीवाल की शंका सच साबित, शराब घोटाले में 8 घन्टे की पूछताछ के बाद डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया एजेंसी के सामने पेश होने के लिए सीबीआई मुख्यलाय सुबह 11 बजे पहुंचे थे। इससे पहले भी सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ की थी। आज यानी रविवार को पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सिसोदिया ने यह भी आशंका जताई थी कि उन्हें 7-8 महीनों के लिए अंदर जाना होगा।
सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था। सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी।
बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की थी। अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे।