SGPC प्रधान धामी की मांग हरियाणा CM खट्टर मांगे माफी, सिख अरदास में नंगे सिर खड़े होने को बताया धार्मिक मर्यादा की उल्लंघन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
SGPC प्रधान धामी की मांग हरियाणा CM खट्टर मांगे माफी, सिख अरदास में नंगे सिर खड़े होने को बताया धार्मिक मर्यादा की उल्लंघन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा सिख अरदास में नंगे सिर खड़े होने को धार्मिक मर्यादा की उल्लंघन बताया है। उन्होंने CM मनोहर लाल से माफी मांगने को कहा है। 10 फरवरी को हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर चैरिटेबल अस्पताल का नींव पत्थर रखने के दौरान मनोहर लाल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह अरदास में बिना सिर ढके खड़े दिखाई दिए हैं। धामी ने कहा कि CM मनोहर लाल द्वारा ऐसा कर सिख मर्यादा का उल्लंघन किया गया है। इससे सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। सिख अरदास की एक मर्यादा है, जिसके तहत अरदास में शामिल हर व्यक्ति भगवान और गुरु साहिब को समर्पित सिर ढक कर और दोनों हाथ जोड़कर आदर के साथ खड़ा होता है। इस मर्यादा में किसी को मनमर्जी की छूट नहीं है। मनोहर लाल पंजाबी मूल से संबंधित हैं और उन्हें सिख मर्यादा के बारे में अच्छी जानकारी है। बावजूद इसके उनके द्वारा जानबूझकर सिखों की भावनाएं आहत करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी को बताया गैर-संवैधानिक
हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अफसोसजनक है कि समारोह के दौरान गैर-संवैधानिक तौर पर बनी हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी गुरविंदर सिंह धमीजा भी सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ खड़े हैं, लेकिन उनके द्वारा भी CM को सिख मर्यादा के उल्लंघन से न रोकना बड़े सवाल खड़े करता है।
इससे स्पष्ट है कि सिख संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को खंडित करने की मंशा से गैर-संवैधानिक तौर पर सरकारी शह पर बनी हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी महज सरकार के चापलूस ही हैं। उनका सिख मर्यादा की पहरेदारी से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने वहां मौजूद हरियाणा के स्थानीय सिख नेता से अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है