Friday, September 20, 2024
Latest:
अपराधकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदजॉब करियरझज्जरदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपानीपतभिवानीमहेंद्रगढ़रेवाड़ीरोहतकशिक्षास्वास्थ्यहरियाणाहिसार

राज्यसभा MP दीपेंद्र हुड्डा ने कूटनीति के तहत राज्यसभा में ओबीसी क्रिमीलेयर का मुद्दा उठाकर दक्षिण हरियाणा की राजनीति में की सीधी एंट्री, दीपेंद्र की चाल से बैकफुट पर आई हरियाणा सरकार!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राज्यसभा MP दीपेंद्र हुड्डा ने कूटनीति के तहत राज्यसभा में ओबीसी क्रिमीलेयर का मुद्दा उठाकर दक्षिण हरियाणा की राजनीति में की सीधी एंट्री, दीपेंद्र की चाल से बैकफुट पर आई हरियाणा सरकार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कूटनीति के तहत राज्यसभा में ओबीसी क्रिमीलेयर का मुद्दा उठाकर दक्षिण हरियाणा की राजनीति में सीधी एंट्री की है। दीपेन्द्र हुड्डा की इस चाल से केंद्र औऱ हरियाणा सरकार एकदम बैकफुट पर आ गयी है। हरियाणा में ओबीसी क्रीमीलेयर की 8 लाख से घटाकर छह लाख रुपये तय किए जाने का कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जबरदस्त विरोध किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस की मांग है कि केंद्र की तर्ज पर इसे आठ लाख रुपये किया जाए। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह मुद्दा राज्यसभा में उठाया। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद क्रीमीलेयर को बढ़ाकर दस लाख रुपये किया जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा की इस मांग के कारण अहिरवाल क्षेत्र के।लोगो मे कांग्रेस के प्रति सहानुभूति उमड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!