Saturday, July 27, 2024
Latest:
खेल

मथुरा में ठगों का आतंक

समाचारCRIME24

मथुरा मैं ठगों का आतंक आये दिन हो रहे लोग ठगी का शिकार*
*राशन डिलर को बनाया अपना निशाना*
थाना यमुना पार क्षेत्र के गाँव अलीपुर मैं हेरत मैं लोग जब आ गए तब कुछ लोग ने अपने आप को मानवाधिकार आयोग का अधिकारी बन कर गाँव मैं राशन की दूकान पर आकर धोष ज़माने लगे और हितेश अग्रवाल डीलर से कहने लगे हम साशन से आये है तुम्हारी थम मसीन कहा है डीलर ने कहा टाउन मैं बटी है मशीन अभी रूलर मैं नही आई हैं इस बात को सुनकर कथित अधिकारियों ने अक् करी न बक् राशन डिलर पर बरस पड़े कहा अभी तुम्हारी दुकान रद्द हो जायेगी और जेल जाना पड़ेगा इस बात को सुनकर डीलर हक्-बक् रह गया और गिड़गिड़ाने लगा दुकान कही निरस्त व जेल न जाना पड़े इस बात से उसने उन कथित अधिकारियो से समझोता करना ही उचित समझा। कथित अधिकारियो ने तुरंत एक लाख पचास हजार रुपये की डिमांड रख दी पूरी रकम न होने के कारण केबल साठ हजार रूपए डीलर ने दे दिये बाकि रकम देने की बात दूसरे दिन की हो गई अब पीड़ित कई जगह जाकर जानकारी की तो पता चला वो ठगी का शिकार हो गया है ।अब डिलर अग्रवाल ने न्याय की गुहार लगाई है। वही लोगो ने बताया ये ठगी का गैंग काफी समय से सक्रिय है ये ठग कभी पत्रकार तो कभी CMO तो कहीARTO यानि की कोई विभाग ही बाकि छोड़ा हो कुछ दिन पूर्ब तो ये गैंग राया कस्वे मैं पुलिस बनकर किसी घर मैं घुस गया था इनको इस्थानीय लोगो ने खूब हजामत की और मामला थाने पहुच गया अपनी इज्जत बचाने के लिए इस गैंग ने अपने आप को पत्रकारिता से जोड़ दिया मामला रफ-दफा हो गया इसी तरह के कई मामले लोगो ने बताये है ये जनता को पूरी तरह लूट रहे है इनको होना चाहिए सलाखों के पीछे।इन लोगो ने क्षेत्र की भोली-भाली जनता का अब तक बनाया अपना निशाना अब देखना होगा क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर ये ठग पुलिस से बचने मैं कामयाव होंगे;यु ही लूटते रहेगे भोली जनता को फिल्हाल थाने यमुनापार मैं तहरीर पीड़ित ने दे दी है अब पीड़ित पुलिस की कार्यवाही का इन्तजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!