Sunday, January 5, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकशिक्षाहरियाणाहिसार

तगड़े झटके खाने के बाद HPSC ने किया सुधार, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS का परिणाम किया घोषित, 425 अभ्यर्थियों में कमल चौधरी तथा प्रगति रानी रही टॉप*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
तगड़े झटके खाने के बाद HPSC ने किया सुधार, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS का परिणाम किया घोषित, 425 अभ्यर्थियों में कमल चौधरी तथा प्रगति रानी रही टॉप*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- ऐसा लगता है कि तगड़े झटके खाने के बाद हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन समझदार हो गया है। इसलिए बिना देरी किये परिणाम घोषित कर दिया है। तांकि विपक्ष फिर किसी तरह का आरोप न लगाएं। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने इंटरव्यू के बाद 9 पन्नों की HCS की अंक शीट जारी कर दी है। 425 अभ्यर्थियों में कमल चौधरी ने 398.75 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं लड़कियों में 398.4 अंक लेकर प्रगति रानी अव्वल रही हैं। टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल हैं।
इस रिजल्ट में दिलचस्प बात यह है कि टॉपर आने वाले कमल चौधरी को इंटरव्यू में 75 में से सिर्फ 39.25 अंक ही मिले। हालांकि लिखित परीक्षा में उन्हें 600 में से 359.75 अंक मिले थे। जिसकी वजह से वह इंटरव्यू में उनसे ज्यादा अंक पाने वालों से भी आगे निकल गए। हरियाणा के विभिन्न 156 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें HCS (कार्यकारी शाखा) में 48, DSP पर 7, ईटीओ के 14, डीएफएससी 5, तहसीलदार 4, एईटीओ 2, बीडीपीओ 46, ट्रैफिक मैनेजर 3, डीएफएसओ 2 और सहायक रोजगार अधिकारी के 21 पद शामिल हैं। सीएम मनोहर लाल ने हाल ही में इन पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!