चंडीगढ़जिंदझज्जरदेश-विदेशभिवानीराज्यहरियाणाहिसार

जींद उपचुनाव जीतने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर करँगे हरसंम्भवः प्रयास!सीएम के ओएसडी ने भी मीडिया,नेताओ और अधिकारियो से की मुलाकात!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,
जींद उपचुनाव जीतने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर करँगे हरसंम्भवः प्रयास!सीएम के ओएसडी ने भी मीडिया,नेताओ और अधिकारियो से की मुलाकात!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;- जींद के विधायक स्व. श्री हरिचंद मिड्डा की अचानक मौत के तुरंत बाद से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उप चुनाव कि गंभीरता को समझ लिया है। स्व.श्री हरि चंद मिड्डा के अंतिम संस्कार के वक्त से लेकर आज तक सारे प्रयास जींद हलके के लोगों का दिल जीतने में किये जा रहे हैं । इन्ही प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री मनोहरलाल 21 अक्टूबर को जींद में जन सहयोग रैली करेंगे। गोहाना रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के मैदान में होने वाली इस रैली में मुख्यमंत्री जींद व जुलाना हलके के लिए करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे। जाहिर है इस रैली के बाद कभी भी जींद उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। निजी सूत्रों की माने तो अभी हाल ही मे मुख्यमंत्री के एक ओएसडी भी जींद के उप चुनाव को लेकर वहाँ मीडिया, नेताओ, और अधिकारियो को उपचुनाव जितने के लिए गुप्त सन्देश देकर आये है। गौरतलब हो कि डॉ. हरिचंद मिढ़ा के निधन के बाद खाली हुई जींद विधानसभा सीट पर छह महीने के अंदर 25 फरवरी से पहले उपचुनाव होना है। उपचुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आचार संहिता लागु हो जाती है, इसी कारण अब जल्दबाजी में 21 अक्टूबर की रैली रखी गई है। मुख्यमंत्री इस रैली में जींद हलके के लिए करोड़ों की घोषणाएं करेंगे और कई प्रोजेक्टों का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री जो घोषणाएं करेंगे, उन पर काफी समय से होमवर्क चल रहा था। पहले भी इसी महीने की शुरुआत में 6 अक्टूबर व 14 अक्टूबर को रैलियां की तारीख तय की गई थी। लेकिन किन्ही कारणों से पार्टी को दोनों बार इन रैलियों को स्थगित करना पड़ा। भाजपा नेता जवाहर सैनी, मा. गोगल, डॉ. ओपी पहल व सुरेंद्र बरवाला के जरिए जनता की मांगों की लिस्ट मुख्यमंत्री के पास पहले ही पहुंचा चुके हैं। जानकारी के अनुसार जिला उपयुक्त ने इन मांगों को संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास भिजवा कर जल्द फिजिबिलिटी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं ताकि सीएम की घोषणा के बाद इनमें कोई रुकावट न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!