Monday, December 23, 2024
Latest:
अपराधकरनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

चंडीगढ़ पुलिस का दावा, मिले बम ने नही था फटना, आर्मी की जांच में हुआ खुलासा हुआ 1960 में टैंक से दागा जाता था ऐसा बम्ब*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ पुलिस का दावा, मिले बम ने नही था फटना, आर्मी की जांच में हुआ खुलासा हुआ 1960 में टैंक से दागा जाता था ऐसा बम्ब*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पुलिस की SSP मनीषा चौधरी का कहना है कि बीते सोमवार को नयागांव-कांसल टी-व्पाइंट के पास राजिंदरा पार्क से मेंगो गार्डन में मिला बम(बमशैल) एक्टिव नहीं था। वहीं यह काफी पहले आर्मी द्वारा इस्तेमाल किया जाता था। चंडीमंदिर आर्मी की बम डिस्पोजल टीम द्वारा इसके निरीक्षण करने के बाद यह बात सामने आई है। वहीं यह बम भारत की ही एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बना था। अब इस प्रकार के बम इस्तेमाल नहीं होते। वहीं आगे उन्होंने कहा कि यह बम फटने वाला भी नहीं था। SSP ने कहा कि इस बमशैल में कोई भी एक्सप्लोसिव नहीं था। यह इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बना था। वर्ष 1960 के लगभग इस प्रकार के बमशैल की मैन्युफैक्चरिंग होती थी। इसे फायर करने के लिए माउंटेड वेपन सिस्टम(टैंक) की जरूरत पड़ती थी।
अब वैसा सिस्टम इस्तेमाल में नहीं है। आर्मी में अब इस प्रकार के बम शैल इस्तेमाल नहीं होते। शैल में कॉपर की रिंग राउंड होते हैं जो गायब हैं। ऐसे में इसकी फायरिंग की संभावना न के बराबर है। SSP ने कहा कि इस बमशैल से किसी प्रकार की सुरक्षा को लेकर कोई भी खतरा नहीं था। हालांकि इसके बावजूद चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं। बता दें कि बीते सोमवार को यह बम CM पंजाब भगवंत मान की कोठी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला था। इसे लेकर स्थानीय लोगों में दहशत पैदा हो गई थी। जिसके बाद इसे रेत की बोरियों के बीच ड्रम में कवर कर रखा गया था। मंगलवार सुबह चंडी मंदिर से आर्मी की टीम पहुंची थी और इसे वह अपने साथ जांच के लिए ले गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!