हरियाणा राज्यमंत्री ओपी यादव ने लुई ब्रेल जयंती कार्यक्रम में बोलते हुए कहा ब्रेल लिपि से दृष्टि बाधित लोगो के जीवन में आया बहुत बड़ा बदलाव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा राज्यमंत्री ओपी यादव ने लुई ब्रेल जयंती कार्यक्रम में बोलते हुए कहा ब्रेल लिपि से दृष्टि बाधित लोगो के जीवन में आया बहुत बड़ा बदलाव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ़ ;- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि दृष्टिबाधित नागरिकों को सरकार की योजनाओं का सरल तरीके से लाभ मिले इसके लिए हरियाणा सरकार संकल्पित है।
श्री यादव आज नारनौल में लुई ब्रेल जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर श्री ओमप्रकाश यादव ने समिति को अपने निजी कोष से 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
श्री यादव ने कहा कि लुई ब्रेल ने ब्रेल लिपि का आविष्कार करके दृष्टि बाधित लोगों के लिए आगे बढऩे का बहुत बड़ा हथियार दिया है। लोगों को इस लिपि के माध्यम से नई राह दिखाई। उन्होंने दृष्टिबाधित लोगों को हिम्मत व हौसला रखने का संदेश दिया था। साथ ही हर चुनौती को स्वीकार करने का जज्बा भी दिया है। इस लिपि से दृष्टि बाधित के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके कार्यालय में कभी भी आकर मिल सकते हैं। उनकी हर समस्या को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित नागरिकों को जीवन में जिस तरह की समस्याएं आती हैं उसे हम केवल महसूस कर सकते हैं। समाज को इनके प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।