हरियाणा में खट्टर सरकार की स्थिरता की बात हो या फिर विधानसभा उपचुनाव जैसी हो स्तिथि, बिजली मन्त्री रणजीत सिंह स्तम्भ की तरह खड़े होते हैं CM साथ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में खट्टर सरकार की स्थिरता की बात हो या फिर विधानसभा उपचुनाव जैसी हो स्तिथि, बिजली मन्त्री रणजीत सिंह स्तम्भ की तरह खड़े होते हैं CM साथ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पॉवर मिनिस्टर रणजीत सिंह ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया आदमपुर मंडी में है मेरे लगभग 7 हजार कट्टर समर्थक, सभी ने भाजपा प्रत्याशी भव्य को जिताने के लिए वोट के साथ किया सहयोग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- 2019 के विधानसभा चुनावों में हरियाणा में भाजपा पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिला था। भाजपा को हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कम से कम 6 MLA का समर्थन और चाहिए था। उस समय हरियाणा के सभी आजाद विधायको ने बिना शर्त हरियाणा की खट्टर सरकार को अपना समर्थन दिया था। उन आजाद विधायको में से एक आजाद विधायक रणजीत सिंह को CM खट्टर ने सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाकर बिजली और जेल मंत्रालय जैसा अहम विभाग दिया। सरकार के इन तीन वर्षों में पॉवर मिनिस्टर रणजीत सिंह हमेशा मुख्यमंत्री खट्टर की ढाल बनकर खड़े होते दिखाई दिए हैं। किसान आंदोलन के दौरान जिस तरह कई आजाद विधायको ने खट्टर सरकार से समर्थन वापिस लिया था किसानों के भय से कई विधायक खुले तौर पर सरकार के साथ खड़े होने में संकोच कर थे। उस दौर में भी रणजीत सिंह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के साथ मजबूती के साथ खड़े दिखे। आदमपुर उपचुनाव को लेकर जब सम्पादक राणा ओबराय ने बिजली मन्त्री रणजीत सिंह से सीधी बातचीत में सवाल किया तो उन्होंने बताया मैं तन मन धन से मुख्यमंत्री खट्टर व भाजपा पार्टी के साथ हूँ और हमेशा रहूंगा। उन्होंने बताया मैने बड़ी ईमानदारी के साथ आदमपुर उपचुनाव में काम किया। हिसार जिले के कई MLA व नेता जानते है कि आदमपुर मंडी में लगभग 7 हजार मेरे कट्टर वर्कर है और मेरे इन सभी वर्करों ने भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को वोट के साथ सहयोग भी दिया। उन्होंने कहा आदमपुर में CM बमनोहर लाल की नीतियों की जीत हुई है।