Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

सोशल मीडिया में हरियाणा CM कार्यालय में तैनात ETO विनोद धीमान को बताया चम्पू ,धीमान पर 5 हजार रूपये ख़र्च करके चेयरमैनो के साथ फोटो खिंचवाने के भी लगे आरोप, खट्टर सरकार की हुई फजीहत?*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सोशल मीडिया में हरियाणा CM कार्यालय में तैनात ETO विनोद धीमान को बताया चम्पू ,धीमान पर 5 हजार रूपये ख़र्च करके चेयरमैनो के साथ फोटो खिंचवाने के भी लगे आरोप, खट्टर सरकार की हुई फजीहत?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार एवं जनसत्ता के पूर्व सम्पादक पवन बंसल ने हरियाणा CM कार्यालय में तैनात ETO विनोद धीमान को चम्पू की संज्ञा देते हुए सोशल मीडिया में गम्भीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि विनोद धीमान ने 5 हजार रूपये ख़र्च करके VIP यानी अनेक राज्यो के हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन के साथ फोटो खिंचवाये है। पवन बंसल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लिखा है एक चेयरमैन ने गुस्ताखी माफ हरियाणा को बताया है कि हरियाणा के चेयरमैन ने अपने चम्पू को हमारे साथ बिठा कर प्रोटोकॉल तोड़ा है। यदि यह सही है तो हरियाणा सरकार की लिए बहुत ही शर्म की बात है?
,,,,,,,,,,,,,,,,
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
पवन कुमार बंसल।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन -पार्ट -एक।
सूरजकुंड में आए मेहमानो के साथ क्या गुजरी ?
सूरजकुंड में पब्लिक सर्विस कमीशन केचेयरमैनो की कॉन्फ्रेंस हुई। कॉन्फ्रेंस में गोवा , गुजरात , उत्तर प्रदेश ,बिहार आंध्र प्रदेश और केरल राज्य के पब्लिक सर्विस कमिशन के चेयरमैन आये। गोवा और केरल के चेयरमैन तो सपत्नीक आये थे। लेकिन मेजबान हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन
अलोक वर्मा की मेहनबाजी ने उनका सारा मजा किरकिरा कर दिया। हुआ यह की जनाब वर्मा साहिब अपने साथ अपने चम्पू को भी ले गए। कॉन्फ्रेंस की पहली रात डिनर पर वर्मा साहिब ने अपने चंपू को सब मेहमानो के साथ बिठाया। वर्मा साहिब ने अपने चम्पू का परिचय यह कह कर करवाया के मेरे खास दोस्त है और इन दिनों हरयाणा चीफ मिनिस्टर के ऑफिस में है। मेहमानो को बहुत अखरा की वो चम्पू उनकी स्टेटस का नहीं है फिर भी उसे हमारे साथ
रात्रि भोज पर बिठाया गया। यह चंपू कौन है हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में जाने वाला हर बंदा जानता है। कॉन्फ्रेंस में आए एक चेयरमैन ने गुस्ताखी माफ़ हरियाणा को बताया की प्रोटोकॉल को धत्ता बता एक छोटे कर्मचारी को उनके साथ बिठाया जबकि वहा उनकी पत्निया भी मौजूद थी।
फोटो में पहचानिये जनाब वर्मा साहिब और
फिर वर्मा साहिब का चंपू। इस साइड बैठे है गोवा कमीशन के चेयरमैन , फिर केरल ,गुजरात और आंध्र प्रदेश कमिशन के चेयरमैन और
फिर गोवा कमिशन के चेयरमैन की पत्नी और फिर केरल कमिशन के चेयरमैन की पत्नी।

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा सूरजकुंड क्या गया उसके हाथ कुबेर की चाबी लग गयी? यानि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन के राज जानने की चाबी।
ये चम्पू है जनाब विनोद धीमान। सुना है टैक्सेशन महकमे में ई टी ओ है। और फोटो लेने पर हुए खर्च पांच हज़ार रुपए।
पवन कुमार बंसल , पूर्व प्रधान संवाददाता जनसत्ता।
हरियाणा की राजनीती और गवर्नन्स पर दो किताबो के लेखक जिसके प्रशंषको में न्यायमूर्ति सावंत,पत्रकार कुलदीप नायर, खुशवंत सिंह ,प्रभाष जोशी
और कपिल देव भी शामिल है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*”जब सम्पादक राणा ओबराय ने इस विषय पर ETO विनोद धीमान से बात की तो उन्होंने बताया मैं तो उस दिन होटल में ठहरा हुआ था मेरे जानने वाले ने मुझे डिन्नर पर निमंत्रण दिया था। उन्होंने 5 हजार देकर फ़ोटो खिंचवाने वाली बात का खंडन किया”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!