Sunday, February 23, 2025
Latest:
करनालकुरुक्षेत्रकैथलखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

*गोलन का सुझाव हरियाणा की सरकार बढ़िया लेकिन ढीली, रफ्तार की जरूरत, सीएम खट्टर ढीले चाल वाले अफसरो को करें टाईट*

*पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन MLA रणधीर गोलन व सम्पादक राणा ओबराय की सीधी बातचीत*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*गोलन का सुझाव हरियाणा की सरकार बढ़िया लेकिन ढीली, रफ्तार की जरूरत, सीएम खट्टर ढीले चाल वाले अफसरो को करें टाईट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन व विधायक रणधीर गोलन ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा प्रदेश में खूब विकास हो रहा है हरियाणा की खट्टर सरकार प्रदेश हित में बहुत बढ़िया काम कर रही है लेकिन सरकार का कामकाज ढीला है इसमें तेज रफ्तार वाली गति लानी चाहिए, तांकि जनता को भटकना न पड़े। गोलन ने एक सवाल के जवाब में कहा मै भाजपा सरकार औऱ पार्टी के साथ दिल से हूं यदि आने वाले चुनाव में मुझे भाजपा पार्टी टिकट देगी मैं bjp के चुनाव चिन्ह पर लड़ूंगा अन्यथा आजाद लड़ने से मुझे कोई रोक नही सकता। गोलन ने कहा यदि मुख्यमंत्री ढीली चाल वाली अफसरशाही को टाईट करेंगे तो जनता में सरकार की बेहतर छवि बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!