करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

चंडीगढ़ प्रशासन ने IAS अधिकारियों के किये नियुक्ति एवं तबादले*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ प्रशासन ने IAS अधिकारियों के किये नियुक्ति एवं तबादले*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ प्रशासन ने आईएएस यशपाल गर्ग को विजिलेंस के सेक्रेटरी का चार्ज सौंपा है। हरगुन जीत कौर को टूरिज्म के सेक्रेटरी कम डायरेक्टर का चार्ज दिया गया है। दानिक्स कैडर के अखिल कुमार को सेक्रेटरी हाउसिंग बोर्ड का चार्ज दिया गया है। पीसीएस हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ को हॉस्पिटैलिटी का डायरेक्टर बनाया गया है। पीसीएस हरजीत सिंह संधू को सिटको का जनरल मैनेजर बनाया गया है।
एनिमल हसबेंडरी और फिशरीज के डायरेक्टर के अलावा डायरेक्टर हाउसिंग का चार्ज भी उन्हें दिया गया है। पीसीएस अमनदीप सिंह को प्रोजेक्ट डायरेक्टर एजुसिटी लगाया गया है। पीसीएस सौरभ अरोड़ा को डायरेक्टर स्पोर्ट्स का चार्ज दिया गया है। पालिका अरोड़ा को डायरेक्टर सोशल वेलफेयर के साथ चाइल्ड एवं वूमेन डेवलप मेंट कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर का चार्ज दिया गया है। चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन फार चाइल्ड राइट्स के सेक्रेटरी व चंडीगढ़ शेड्यूल कास्ट, बैकवर्ड क्लास एवं माइनोरिटी के एमडी का कार्यभार दिया गया है। एच सीएस सुमित सिहाग को एक्साइज टैक्सेशन का कमिश्नर एवं डिप्टी कमिश्नर कम कलेक्टर (एक्साइज)और असिस्टेंट एस्टेट ऑफिसर का चार्ज दिया गया है। सभी अफसरों के पास उनके पुराने चार्ज रहेंगे। सयम गर्ग को ज्वाइंट सेक्रेटरी कोऑपरेशन, पीसीएस पवित्र सिंह को एमसी के ज्वाइंट कमिश्नर का चार्ज मिला है। राजीव तिवारी को एग्रीकल्चर, सेंसस ऑफिसर, नोडल ऑफिसर, स्टेट एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग बोर्ड, असिस्टेंट सेक्रेटरी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड और असिस्टेंट सेक्रेटरी एग्रीकल्चर का चार्ज मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!