CM खट्टर के राजनीतिक सचिव गौड़ की छुट्टी, HSSC के पूर्व चेयरमैन बीबी भारती बने राजनीतिक सलाहकार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CM खट्टर के राजनीतिक सचिव गौड़ की छुट्टी, HSSC के पूर्व चेयरमैन बीबी भारती बने राजनीतिक सलाहकार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। सरकार की ओर से उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दी। उनके इस्तीफे के बाद हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में काफी चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि अभी अजय गौड़ के इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है।
उनके स्थान पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के पूर्व चेयरमैन बीबी भारती को राजनीतिक सलाहकार नियुक्ति कर दी गई है। इस बारे में चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अजय गौड़ के इस्तीफे को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल के द्वारा जारी किया गया ऑर्डर।
अजय गौड़ के इस्तीफे को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल के द्वारा जारी किया गया ऑर्डर।
भारती के कारण CM मांग चुके माफी
वर्ष 2018 में बीबी भारत के कारण हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर को माफी मांगनी पड़ चुकी है। दरअसल जेई सिविल की परीक्षा में ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित सवाल पूछा गया था। उस समय HSSC के चेयरमैन पद पर बीबी भारती थे। हालांकि इस प्रकरण के बाद उन्हे इस पद से हटा दिया गया था।
अजय गौड़ से पहले CM के प्रिंसिपल OSD नीरज दफ्तुआर से इस्तीफा लिया जा चुका है। इसके बाद CM विंडों का काम देख रहे OSD भूपेश्वर दयाल के नाम को लेकर भी चर्चाएं थी, लेकिन बाद में उन्हे सीएम विंडों का काम सौंपकर सीएमओ में वापसी करा दी गई थी।
हरियाणा CM ऑफिस में इन दिनों तेज हलचल चल रही है। कुछ दिन पहले CM मनोहर लाल खट्टर के OSD भूपेश्वर दयाल की जिम्मेदारी घटाई गई थी। उनसे अचानक CM विंडो का काम वापस ले लिया गया था। इसके 3 दिन बाद ही दयाल को वापस CM विंडों का काम सौंप दिया गया। उनकी जगह पर खट्टर सरकार ने CM विंडों की जिम्मेदारी रिटायर्ड IAS देवेंद्र सिंह को दी थी लेकिन दयाल की वापसी के बाद उन्हें वापस सिंचाई विभाग के सलाहकार के रूप में भेज दिया गया।