आदमपुर उपचुनाव में डरी व सहमी सी नजर आई हरियाणा सरकार व भाजपा पार्टी,चुनाव से एक दिन पहले तक भी नही दिख पाया कुलदीप व भव्य बिश्नोई में आत्मविश्वास!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आदमपुर उपचुनाव में डरी व सहमी सी नजर आई हरियाणा सरकार व भाजपा पार्टी,चुनाव से एक दिन पहले तक भी नही दिख पाया कुलदीप व भव्य बिश्नोई में आत्मविश्वास!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- आदमपुर उपचुनाव को लेकर हरियाणा सरकार व भाजपा के नेताओं ने पहले बड़े बड़े दावे करते हुए था कि यह चुनाव ऐतिहासिक होगा वैसा माहौल पूरे चुनाव में दिखा नही। इस उपचुनाव में चार प्रमुख उम्मीदवार हैं भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और आप लेकिन चारों ही दल-बदलू प्रत्याशी है। कांग्रेस प्रत्याशी के लिए भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र, उदयभान और स्वंय जयप्रकाश ने लोगों के बीच जा-जाकर वोट मांगे। जबकि भाजपा की ओर से कुलदीप और भव्य ने जनता से वोट देने की अपील की। पहले यह दोनों जनता के बीच कम देखे जाते थे, अब वह जनता के बीच में दिखे। लेकिन भाजपा के नेता अपने कार्यालय में ही बैठकर सिर्फ प्रेस नोट जारी करती रहे। बड़ी बात देखने को यह मिली कि कुलदीप तथा भव्य व अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में दुष्यंत चौटाला समर्थक उनके लिए सीएम के नारे लगाते रहे औऱ भव्य, कुलदीप बिश्नोई व अन्य भाजपा नेता सिर्फ मुंह ताकते रहे। हरियाणा सरकार व भाजपा पार्टी भव्य को जिताने की कोशिश कर रही है पर वो बात नही दिखी जो भाजपा की चुनाव रणनीति में पहले दिखती थी। यह लिखने में भी संकोच नहीं है कि इस उपचुनाव में हार जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं होगा।