करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जेजेपी पार्टी बड़ी संजीदगी व सूझबूझ से निभा रही है सरकार में गठबंधन धर्म,भाजपा की गलतियों से कहीं राहै न हो जाए अलग?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जेजेपी पार्टी बड़ी संजीदगी व सूझबूझ से निभा रही है सरकार में गठबंधन धर्म,भाजपा की गलतियों से कहीं राहै न हो जाए अलग?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार हरियाणा में जब से भाजपा जजपा की गठबंधन सरकार बनी है तभी से विपक्षी दल कहते आ रहे यह गठबंधन चलने वाला नही लेकिन इस गठबंधन सरकार ने लगभग तीन साल पूरे कर लिए। गठबंधन को सही तरीके से चलाने का श्रेय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को जाता है। चर्चाकारों का मानना है की कई ऐसे अवसर आये जिसमे भाजपा के नेताओं ने जजपा को कम आंका लेकिन दुष्यंत की समझदारी से मामला सुलझ गया। पहले तो नगरपालिका व परिषद के चुनावों में भाजपा ने अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी परन्तु केंद्र के दबाव के बाद हरियाणा भाजपा ने तुरन्त मिलकर चलने की हामी भर दी। चर्चाकारों का कहना है जब गठबंधन है तो दोनों दलों के नेतृत्व को कार्यकर्ता को तोड़ने के लिए सेंधमारी नही करनी चाहिए लेकिन भाजपा ने अनेको बार जेजेपी पार्टी के नेताओं को तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल किया। अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदमपुर उपचुनाव में बैनरों में जजपा नेता व उपमुख्यमंत्री की फोटो न लगाकर नया पंगा शुरू कर दिया है जिससे जजपा काफी आहत हैं। इसलिए जजपा भाजपा की इस गलती पर बार बार मीटिंग कर रही है। हो सकता है कि अबकी बार जजपा का सब्र का पैमाना टूट न जाये और जजपा कोई कठोर फैंसला ले ले, लेकिन ऐसा लगता नहीं। माना जा सकता हैं कि जजपा बड़ी संजीदगी से गठबंधन निभा रही है। लेकिन भाजपा के दिमाग में कुछ औऱ चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!