विपक्ष व मीडिया की आलोचना के बाद जागी हरियाणा सरकार ने एचटेट करने वालों को दी खुशखबरी, सर्टिफिकेट नहीं होंगे रद्दी , आजीवन रहेंगी मान्यता*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विपक्ष व मीडिया की आलोचना के बाद जागी हरियाणा सरकार ने एचटेट करने वालों को दी खुशखबरी, सर्टिफिकेट नहीं होंगे रद्दी , आजीवन रहेंगी मान्यता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में एचटेट करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पुराने एचटेट सर्टिफिकेट भी बेकार नहीं होंगे और आगे भी मान्य रहेंगे। हरियाणा सरकार ने फैैसला किया है कि एचटेट सर्टिफिकेट आजीवन मान्य रहेंगे। इस मामले में पेंच फंसा हुआ था, लेकिन अब यह दूर हो गया है। शिक्षकों के करीब 12 हजार पदों पर भर्ती की तैयारियों के बीच प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की तर्ज पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) भी आजीवन के लिए मान्य होगी। इससे सात साल पहले एचटेट कर चुके युवा भी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। एचटेट को सीटेट की तर्ज पर आजीवन मान्यता देने के लिए सैद़्धांतिक मंजूरी दे चुकी प्रदेश सरकार जल्द ही इस संबंध में लिखित आदेश जारी करेगी। एक लाख अभ्यर्थियों के एचटेट प्रमाणपत्र दिसंबर में रद्दी होने की आशंकाओं को नकारते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ कर दिया कि सरकार पहले ही एचटेट को आजीवन के लिए मान्य करने का निर्णय ले चुकी है। उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से इस संबंध में लिखित आदेश जारी नहीं हो पाए थे। जल्द ही यह औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने कहा था कि एचटेट प्रमाणपत्र की वैधता उम्रभर करने के संबंध में कोई नोटिफिकेशन नहीं है और यह सात साल की है।
गौरतलब है कि प्रदेश में पहले एचटेट की वैधता पांच साल थी। जून 2020 में केंद्र सरकार द्वारा सीटेट को सात साल तक वैध करने के बाद हरियाणा सरकार ने भी इस पर मुहर लगा दी। इसके बाद नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन ने सीटेट की मान्यता को सात साल के बजाय उम्रभर के लिए करने का फैसला लिया।