Friday, January 3, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

पूर्व MLA रेणुका बिश्नोई महिला सशक्तिकरण के नाम पर आदमपुर मंडी में चलाएगी जनसंपर्क अभियान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व MLA रेणुका बिश्नोई महिला सशक्तिकरण के नाम पर आदमपुर मंडी में चलाएगी जनसंपर्क अभियान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- आदमपुर उप चुनाव के चलते भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की पत्नी और पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई भी अपना गढ़ बचाने के लिए फील्ड में उतर आई हैं। रेणुका बिश्नोई महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत नारी तू नारायणी नाम से आदमपुर की जनता से जनसंपर्क अभियान चलाएगी। यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर 18 सितंबर तक चलेगा। इससे पहले 6 सितंबर को कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में जनसंपर्क किया था। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने 8 अगस्त को आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकालकर मेक इंडिया मिशन नंबर वन कार्यक्रम का आगाज किया था। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा और फिर आम आदमी पार्टी के नेताओं की जनसभा से कुलदीप बिश्नोई की चुनौतियां मिल रही हैं।
कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा हल्के आदमपुर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा 13 सितंबर को आए थे। उन्होंने आदमपुर के 5 स्कूलों में बच्चों द्वारा दिए गए धरने पर पहुंचकर उनका समर्थन किया थाी। दीपेंद्र ने स्कूल में स्टाफ कम होने और स्कूल बंद होने के लिए कुलदीप बिश्नोई पर कटाक्ष किए थे। कुलदीप के इस्तीफे के बाद दीपेंद्र हुड्‌डा का आदमपुर में तीसरा दौरा हो चुका है। एक बार उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी हिसार आ चुके हैं। आप पार्टी की दस्तक के बाद आदमपुर उपचुनाव को लेकर कुलदीप बिश्नोई और भाजपा की बेचैनी बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!