रिश्वतखोरी के केस में HSVP के संपदा अधिकारी गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रिश्वतखोरी के केस में HSVP के संपदा अधिकारी गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल :- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में जेई के बाद अब स्टेट विजिलेंस ब्यूरो करनाल ने एचएसवीपी करनाल के संपदा अधिकारी दीपक घणगस को गिरफ्तार किया है। रिश्वत प्रकरण में पूछताछ के लिए उन्हें वीरवार को स्टेट विजिलेंस कार्यालय बुलाया गया था। कुरुक्षेत्र में तैनाती के साथ ही आरोपी अधिकारी पर करनाल का अतिरिक्त प्रभार था। विदित हो कि एचएसवीपी के एक कनिष्ठ अभियंता प्रद्युम्न को विजिलेंस ने 31 अगस्त 2022 को कंप्लीशन सर्टिफिकेट के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
जांच के दौरान कनिष्ठ अभियंता (जेई) के घर से 19.94 लाख रुपये की राशि बरामद हुई थी। साथ ही इस बात के भी सबूत सामने आए थे कि आरोपित द्वारा संपदा अधिकारी के साथ साजिश कर कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में बड़े पैमाने पर लोगों से रिश्वत ली जा रही थी। स्टेट सर्विलांस अधिकारियों ने यहां के दूसरे जेई राहुल, स्टेट आफिसर दीपक घणगस आदि कई अधिकारियों, कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। जेई राहुल तो 15 दिन के अवकाश पर चला गया, वहीं एसडीओ बीमार होकर अस्पताल में भर्ती है। इसी पूछताथ के क्रम में आरोपी संपदा अधिकारी दीपक घणघस को बृहस्पतिवार को नोटिस देकर स्टेट विजिलेंस कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां पर विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।