CBI ने पानीपत में EPFO कमिश्नर को 50 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CBI ने पानीपत में EPFO कमिश्नर को 50 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय) ;- हरियाणा के पानीपत के सेक्टर 6 स्थिति कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जिला कार्यालय पर गुरुवार को CBI ने रेड की। टीम ने विभाग के कमिश्नर IRS अमित नैन निवासी सोनीपत को 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कमिश्नर ने पानीपत के ही एक व्यक्ति से उसका फंड निकालने की एवज में लाखों रुपयों की डील की थी। जिसकी पहली किस्त 50 हजार लेता पकड़ा गया। चंडीगढ़ से करीब 3 गाड़ियों में सवार 12 सदस्यीय टीम दोपहर करीब 12 बजे टीम यहां पहुंची। उसके बाद से कार्यालय के भीतर कार्रवाई चल रही है। CBI ने रिश्वतखोर कमिश्नर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, CBI को पिछले काफी समय से उनके पास पानीपत EPFO डिपार्टमेंट में घपलेबाजी की सूचनाएं मिल रही थी। अभी 2 दिन पहले ही एक लिखित शिकायत भी उन्हें मिली। शिकायत में लाखों रुपए का हेरफेर होने के बारे में बताया था। साथ ही बताया था कि विभाग का कमिश्नर उसी के खाते का फंड निकालने में बार-बार गलतियां कर रहा है। जिसकी एवज में लाखों रुपयों की मांग कर रहा है। अब गुरुवार को 50 हजार देने निर्धारित हुए हैं। इस शिकायत पर CBI टीम पानीपत पहुंची और करीब 6 घंटे कार्यवाही करते हुए कार्यालय के पिछले 6 महीनों के रिकॉर्ड को खांगला। सभी दस्तावेजों को चेक किया गया। शिकायतकर्ता के खाते को भी खुलवाया गया। इस दौरान बड़ा गड़बड़ झाला सामने आया है। जांच में शिकायत में दी गई आरोप सही साबित हुए। साथ ही रिश्वत लेता हुआ भी रंगे हाथ धर दबोजा। अब सीबीआई मामले की आगामी कार्रवाई करेगी।