रोडवेज के नेताओं का आरोप, सीएमओ में बैठे अधिकारी नहीं होने देना चाहते हड़ताल खत्म!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,
रोडवेज के नेताओं का आरोप, सीएमओ में बैठे अधिकारी नहीं होने देना चाहते हड़ताल खत्म!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा रोडवेज यूनियन के नेताओं ने सीएमओ में बैठे अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अधिकारी ही नहीं चाहते की हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो। अगर अधिकारी हड़ताल खत्म करना चाहते तो रोडवेज कर्मचारियों की एक ही मांग है की बसों की को प्राइवेट आदमी के हाथों में ना सौंपा जाए। परंतु यह अधिकारी अगर कर्मचारियों की यह मांग मानते हैं तो उनमें उनका निजी हित खत्म होता है। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा सरकार को अपनी एक महीने की तनख्वाह भी देना चाहते हैं कि यदि कोई सरकार को घाटा होता है तो वह पूरा हो जाए। परंतु मुख्यमंत्री और सरकार हमारी बात मानने को तैयार नहीं जिसके कारण जनता परेशान हो रही है और सरकार अपनी सफलता का झूठा आयोजन करती जा रही है। कर्मचारियों ने कहा 25 तारीख को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और रोडवेज के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कर्मचारी नेताओं के साथ बदसलूकी की और समझौते को सिरे नहीं चढ़ने दिया। कर्मचारियों का मानना है यदि सरकार ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो आने वाले समय में सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे और हरियाणा में भाजपा पार्टी की सरकार कभी भी नही बनेगी।