Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीसिरसाहरियाणाहिसार

किसान हरियाणा के मंत्रियों के आवासों पर जलाएंगे उनके पुतले*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
किसान हरियाणा के मंत्रियों के आवासों पर जलाएंगे उनके पुतले*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा ;- हरियाणा के सिरसा में किसानों का पड़ाव शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है। इस बीच आज भाकियू प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी सिरसा पहुंचे। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि किसान कल दोपहर से मंत्रियों के आवासों पर पड़ाव डाले हुए हैं, लेकिन उनसे मंत्रियों ने न चाय पूछा न ही पानी। अब शाम को इनके आवासों पर किसान पुतले जलाएंगे।
चढूनी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निवास के नजदीक किसानों के पड़ाव में पहुंचे थे। उन्होंने यहां स्थानीय किसान नेताओं से आगामी रणनीति को लेकर बैठक की। गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 100 साल से ज्यादा समय से जमीन किसानों की है। किसान किसी वक्त में कॉमन काम के लिए प्रयोग करते थे। आज सरकार कहती है कि जमीनें किसान की नहीं, बल्कि पंचायत की हैं। सरकार को दो साल पहले कैसे पता था कि दो साल बाद कोर्ट का फैसला किसानों के विरूद्ध है। तीन काले कानूनों के लिए हम लडे थे, इसलिए सरकार षडयंत्र के तहत जमीनें छीन रही है। गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हमने फैसला लिया कि 25 व 26 अगस्त को दो दिन सभी मंत्रियों के आगे पंचायत लेकर जाएंगे। हरियाणा में पंचायत की परंपरा है। इस प्रदर्शन के जरिए हम चेताना चाहते है कि अगर हम सही है तो विधायक विधानसभा में कानून बनवाकर जमीनें किसानों के नाम करें। हम प्रदेशभर में मंत्रियों के घरों के बाहर बैठे है लेकिन किसी भी मंत्री ने न तो चाय का प्रबंध किया न ही पानी का। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि शाम को पुतले जलाकर रोष जताएंगे। एक अगस्त को रणनीति बनाएंगे कि आगे आंदोलन किस प्रकार करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!