हरियाणा कृषि मंत्री दलाल ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात, बोले हरियाणा में दोगुनी होगी किसानों की आय*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कृषि मंत्री दलाल ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात, बोले हरियाणा में दोगुनी होगी किसानों की आय*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी/ चंडीगढ ;- हरियाणा के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने गुरुवार को नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। कृषि मंत्री ने हरियाणा सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी उनको दी। जेपी दलाल ने कृषि के क्षेत्र में बढ़ रहे विकास को लेकर चर्चा की और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बातचीत की।
कृषि मंत्री ने कहा कि एक किसान पुत्र का उप राष्ट्रपति बनना हरियाणा सहित समस्त देश के किसान परिवारों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जहरमुक्त जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देकर प्रेरित किया जा रहा है। किसानों को जल संरक्षण के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं पर 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को परम्परागत खेती के स्थान पर फल, फुल, सब्जी आदि बागवानी फसलों को अपनाने, मछली पालन, मुर्गी पालन,मधुमक्खी पालन, सुअर पालन, मशरूम की खेती आदि अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि उनकी आय बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को उद्यमिता और कृषि उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को उपकरण, खाद्यान्न उत्पादन एवं स्टोरेज आदि कार्यों पर अधिकतम सब्सिडी दी जा रही है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर हरियाणा के किसानों की आय दोगुना करेगी और किसानों के सामने आने वाले हर समस्या का समाधान किया जाएगा।