हरियाणा राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जींद में पंचायत चुनाव को लेकर BJP कार्यकर्ताओं की ली बैठक, 24 अगस्त को होगा सिंबल पर लड़ने का फैसला*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जींद में पंचायत चुनाव को लेकर BJP कार्यकर्ताओं की ली बैठक, 24 अगस्त को होगा सिंबल पर लड़ने का फैसला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;- हरियाणा के जींद में BJP कार्यालय में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षा चुनाव प्रभारी एवं राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा यह तय किया गया है कि सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद ही लिया जाएगा। प्रदेश सदस्य व जिला पदाधिकारी जिले में जाकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सिंबल व चुनाव को लेकर बातचीत करें व उनकी राय जानें। कार्यकर्ताओं की राय को प्रदेश नेतृत्व के सामने रखेंगे। इसी पर चर्चा के लिए 24 अगस्त को गुरुग्राम में बैठक बुलाई गई है कि सिंबल पर चुनाव लड़ना है या नहीं।
निकाय चुनावों में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उसी प्रकार हमने पंचायत चुनाव में भी प्रदर्शन करना है। वैसे तो भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है। एक चुनाव पूरा होते ही दूसरे चुनाव की तैयारियों में लग जाता है। हम सब ने मिलकर पंचायत चुनाव में कड़ी मेहनत करनी है, जिससे हमें बड़ी जीत हासिल हो सके। जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि निकाय चुनाव की तर्ज पर पंचायत चुनाव भी पार्टी चिन्ह पर लड़े जाएं या फिर अच्छी छवि वाले प्रत्याशियों को समर्थन किया जाए। पंचायत चुनाव से पूर्व पार्टी अपने बूथों व शक्ति केंद्रों को भी मजबूत बनाने में जुटी है। इसके लिए जिले में शक्ति केंद्र प्रमुखों की कार्यशाला भी आयोजित की गई हैं।