करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

कांग्रेस नेता भूपेंद्र हूडा, इनैलो नेता अभय चौटाला, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा तथा कैथल एमएलए आदित्य सुरजेवाला ने सीएम द्वारा पेश बजट को नक्कारा / कोरी लफ्फाजी और आंकड़ों की मौखिक एवं लिखित कलाबाजी है बजट/ सरकार ने कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के बजट में की भारी कटौती*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस नेता भूपेंद्र हूडा, इनैलो नेता अभय चौटाला, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा तथा कैथल एमएलए आदित्य सुरजेवाला ने सीएम द्वारा पेश बजट को नक्कारा / कोरी लफ्फाजी और आंकड़ों की मौखिक एवं लिखित कलाबाजी है बजट/ सरकार ने कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के बजट में की भारी कटौती*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी सरकार का ये बजट कोरी लफ्फाजी और आंकड़ों की कलाबाजी से भरा है। सरकार ने कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, परिवहन, जनस्वास्थ्य, सहकारिता और गृह समेत तमाम आवश्यक सेवाओं वाले विभागों के बजट में कटौती की है। इतना ही नहीं, ये बजट बीजेपी के चुनावी वादों, 2 लाख नौकरियों, किसानों को एमएसपी देने, महंगाई पर नकेल कसने जैसे तमाम मुद्दों पर खामोश है।
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले किसानों को धान और गेहूं जैसी फसलों पर एमएसपी से भी ज्यादा रेट देने का वादा किया था। धान की फसल पर बीजेपी ने ₹3100 रेट का वादा किया था। ना बीजेपी ने सरकार बनने के बाद यह वादा निभाया और ना ही इस बार के बजट में ऐसा कोई प्रावधान रखा।
बीजेपी आंकड़ों के साथ किस तरह कलाबाजी करती है, उसे इसके अनुमानित और संशोधित बजट के आंकड़ों से समझा जा सकता है। सरकार जानबूझकर अनुमानित बजट को बढ़ा-चढ़ाकर बताती और बाद में संशोधित बजट को घटा दिया जाता है। एक्चुअल बजट को उससे भी कम कर दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर पिछली बार बीजेपी ने 1 89 876 करोड़ का अनुमानित बजट पेश किया था, जिसे बाद में रिवाइज करके 180313 करोड़ कर दिया गया यानी लगभग 10000 करोड़ का अंतर इसमें देखने को मिलता है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बजट के प्रस्तावों से स्पष्ट है कि पहले से ही 4.5 लाख करोड़ के कर्ज तले दबी जनता को सरकार और ज्यादा कर्ज में डुबोने जा रही है। बीजेपी ने प्रदेश पर लोन इतना बढ़ा दिया है कि सिर्फ लोन की किश्त भरने में ही सरकार को 30.26 प्रतिशत बजट खर्च करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा लिए गए लोन के ब्याज का भुगतान करने के लिए ही सरकार को इसबार 26,231 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पिछले बजट में इसके लिए 25142 करोड़ प्रस्तावित थे। यानी अबकी बार 111 करोड़ रुपये अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा सार्वजनिक लोन की किश्त के रूप में इसबार 35,788 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
यह आंकड़ा भी पिछले साल के 34044 करोड़ से 1744 करोड़ रुपये ज्यादा है। हैरानी की बात है कि पांव से लेकर सिर तक कर्ज में डूबी सरकार ने इसबार भी बजट के लिए 34.87% राशि उधार लेने का प्रस्ताव किया है। प्रदेश पर 1966 से लेकर 2014 तक लगभग 60 हजार करोड़ था जोकि अब 4.5 लाख करोड़ है 2025 में ये और भी बढ़ने वाला है।
*इनैलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने कहा बीजेपी ने दस साल के राज में प्रदेशवासीओं को सिर्फ लाखों करोड़ का क़र्ज़ दिया है*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज पेश किए गए बजट में किसान, मजदूर और छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं है। बीजेपी सरकार ने जो बजट पेश किया है वो सिर्फ दिखावे मात्र का बजट है। बहुत सारी योजनाओं की घोषणा पहले के बजट में भी की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कुछ काम नहीं किया गया। बीजेपी ने सरकार बनते ही 2100 रुपये प्रति माह महिलाओं को देने का वादा किया था लेकिन आज के बजट में सिर्फ प्रावधान ही किया है जबकि आज 2100 रुपये देने की शुरुआत करनी चाइए थी। विधायकों को 5 करोड़ देने की बात भी मात्र छलावा है तीन टुकड़ों में ये ग्रांट देने की बात भी सही नहीं है। बीजेपी ने अपने दस साल के राज में प्रदेश के लोगों को सिर्फ 3 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये का क़र्ज़ ही दिया है।

*कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने विधानसभा सत्र में उठाई आवाज / पेपर लीक, अध्यापकों के खाली पड़े पद को लेकर भाजपा सरकार परदागे तीखे सवाल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा के सत्र में आज पेपर लीक, अध्यापकों के खाली पड़े पद को लेकर भाजपा सरकार पर तीखे सवाल दागे। आदित्य सुरजेवाला ने अपने अभिभाषण में बोलते हुए कहा कि आज युवाओं को भाजपा सरकार ने बेरोजगारी के गड्ढे में धकेल दिया है। बेरोजगारी वश परेशान युवा अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर विदेशों में रोजगार के लिए जाने को मजबूर है।
पिछले 15 दिनों में हरियाणा प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों में हुए पेपर लीक ने युवाओं के भविष्य पर हमला बोला है, उनके अधिकारों व सपनों को चकनाचूर किया है। 10वीं का गणित का पेपर लीक हुआ, 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ। साल 2019-20 से हर पेपर लीक हो रहा है। रोहतक के मेडिकल कॉलेज में पिछले 10 सालों से भाजपा सरकार की नाक के नीचे नकली डॉक्टर बनाने का एक गैंग खुलेआम काम कर रहा है। हरियाणा प्रदेश पेपर लीक का सबसे बड़ा उद्योग बन चुका है। HPSC ऑफिस में अटैची कांड से रूह कांप उठती हैं। डेंटल सर्जन परीक्षा में करोड़ों रुपए HPSC ऑफिस में मिले। पंचायत सेक्रेटरी का पेपर, असिस्टेंट लाइनमैन का पेपर, 2019 में क्लर्क भर्ती का पेपर, 2020 में नायब तहसीलदार का पेपर, पुलिस कांस्टेबल का पेपर, जज एचसीएस ज्यूडिशियल का पेपर, एक्साईज इंस्पेक्टर का पेपर, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कॉडर का पेपर, HTET का पेपर, CTET का पेपर, 2024 में नीट का पेपर, ऑल इंडिया प्री मेडिकल का पेपर लीक हुआ इतना ही नहीं हरियाणा से बाहर के पेपर भी हरियाणा में ही लीक हुए और बेचे गए। केंद्रीय विद्यालय संगठन का पेपर लीक हुआ, जम्मू कश्मीर का सब इंस्पेक्टर का पेपर हरियाणा में लीक हुआ और बेचा गया। दिल्ली केंद्रीय विद्यालय का पेपर हरियाणा में लीक हुआ और बेचा गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट का सिस्टम रेवेन्यू ऑफिसर का पेपर हरियाणा में लीक और बेचा गया। पेपर लीक होना हरियाणा प्रदेश की नंबर एक इंडस्ट्री बन चुका है।
आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पढ़ाई की भी यही स्थिति बनी हुई है। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर कहते थे कि पढ़ेंगे तो ही आगे बढ़ेंगे लेकिन आज पढ़ाई की भी इतनी भयानक स्थिति हो चुकी है। सरकारी व एडेड कॉलेज में लैक्चरार प्रोफेसर के 7,986 पद मंजूर हैं लेकिन उसमें 4,465 पद खाली पड़े हुए हैं यानि 56% पद खाली हैं। तो कैसे पढेंगे बच्चे और कैसे आगे बढ़ेंगे?
केंद्र सरकार की नीति आयोग रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा प्रदेश क्वालिटी ऑफ एजुकेशन, डेंसिटी ऑफ एजुकेशन , ग्रोथ एनवायरमेंट रेशो और हायर एजुकेशन में हर तरीके से पिछड़ा हुआ है। पब्लिक यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में हरियाणा प्रदेश का कहीं नाम ही नहीं। देश की 100 पब्लिक यूनिवर्सिटी में हरियाणा की एक भी पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम ही नहीं। क्या हरियाणा के युवाओं के साथ ये विश्वासघात नहीं है?
आदित्य ने कहा कि हरियाणा के 487 प्राईमरी स्कूलों में एक भी अध्यापक नहीं है। जब स्कूलों में एक भी अध्यापक नहीं है तो सरकार रेशनेलाइज़्ड के तहत अध्यापक कम कर रही है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 15,680 पद खाली पड़े हुए हैं, तो बताएं कैसे पढ़ेगा हरियाणा और कैसे आगे बढ़ेगा हरियाणा?
*सांसद कुमारी शैलजा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा महिलाओं से विश्वासघात करना भाजपा की आदत /संकल्प पत्र में सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का किया था वायादा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा का सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि घोषणाएं कर मुकर जाना भाजपा की पुरानी आदत है, महिलाओं को लेकर भाजपा ने जो भी घोषणाएं की है उन्हें कभी पूरा नहीं किया गया या उनमें कटौती कर महिलाओं के साथ विश्वासघात किया। सरकार ने इस योजना के लिए जो बजट रखा है उससे प्रदेश की 25 प्रतिशत महिलाओं को ही लाभ मिल सकता है जबकि भाजपा ने प्रदेश की सभी महिलाओं से इसका वायदा किया था।
कुमारी सैलजा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी पर अब बजट में इसके लिए पांच हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है, जिससे केवल 25 प्रतिशत महिलाओं को ही राशि मिल सकती है, अगर प्रदेश की सभी महिलाओं को यह राशि देनी है तो 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करना होगा। सरकार ने ऐसा करके महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। प्रदेश की अधिकतर महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना से बाहर रखने के लिए सरकार ने शर्ते लगा दी है कि महिला का बीपीएल कार्ड होना चाहिए यानि परिवार की आय एक लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए, अंत्योदय सरल पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए, परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा और आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक होना चाहिए। इससे साफ है कि सरकार की नीयत में खोट है पहले सभी महिलाओं के लिए इस योजना का लाभ देने की घोषणा की थी और अब शर्ते लगाकर अधिकतर महिलाओं को इस लाभ से वंचित किया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई थी पर वहां पर भी सरकार ने इस उलझा दिया है कि पहले कमेटी तय करेगी कि इस लाभ कौन सी महिलाओं को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!