शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने किया ऐलान, हरियाणा बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलेगा 1 स्पेशल इंक्रीमेंट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने किया ऐलान, हरियाणा बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलेगा 1 स्पेशल इंक्रीमेंट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 50वें स्थापना दिवस एवं स्वर्ण जयंती अवसर पर शनिवार को शिक्षा बोर्ड परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा मंत्री प्रो. राम बिलास शर्मा ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।शिक्षा मंत्री ने स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शिक्षा बोर्ड के छोटे से बड़े तक सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एक-एक स्पेशल इंक्रीमेंट देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड परिसर में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बोर्ड परिसर में लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले रोहणात के वीरों की कहानी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी। शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने बताया कि हमारे देश की सभ्यता एवं संस्कृति विश्व में श्रेष्ठ है। राखी गढ़ी में मिले विश्व के प्राचीनतम अवशेष और सरस्वती नंदी के बहने के प्रमाण इस बात को साबित करते हैं कि हमारा देश विश्व में महान है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता व स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के प्रयासों से परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगा है। उन्होंने बताया कि होनहार गरीब बच्चों की पढ़ाई में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने दस करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।