विधानसभा में सदन के नेता मनोहरलाल ने पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता व अन्य विधायको द्वारा उठाये जमीन के मुद्दो का दिया जवाब*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विधानसभा में सदन के नेता मनोहरलाल ने पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता व अन्य विधायको द्वारा उठाये जमीन के मुद्दो का दिया जवाब*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सत्य प्रकाश जरावता ने इस जमीन को रिलीज करने की मांग उठाई
2011 में हुड्डा सरकार का दुसपरिणाम हम भुगत रहे है
सरकार इन जमीनों का मुआवजा बढाएं, बाजार रेट पर मुआवजा दे
जमीन अधिगृहण पर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया विरोध
डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
इस जमीन को रिलीज करना संभव नहीं है,
सुप्रीम कोर्ट के भी आदेश है
सरकार विचार कर रही है कोई प्रावधान बनाया जाया जाए
कांग्रेस सरकार और अब के जमीन अधिग्रहण रेट में काफी अंतर है
*सीएम ने दिया जवाब*
2010 में जमीन अधिग्रहण का नोटिस हुआ, रेट कम थे
कुछ किसान सुप्रीम कोर्ट गए
Sc ने फैसला सुनाया उसी आधार पर अधिग्रहण होगा
हम सीधा सीधा कुछ नहीं कर सकते लेकिन प्लाट देने में कंसेशन दे सकते है