करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरोहतकशिक्षासिरसाहरियाणाहिसार

हरियाणा के पूर्व CPS रामपाल माजरा का ट्वीट के जरिये जेजेपी पर तंज कहा बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पूर्व CPS रामपाल माजरा का ट्वीट के जरिये जेजेपी पर तंज कहा बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- जननायक जनता पार्टी (JJP) के छात्र संगठन इनसो ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपने 20 वें स्थापना दिवस पर रणघोष किया। इसमें डिप्टी सीएम और दिग्विजय चौटाला उपस्थित रहे। इनेलो सरकार में मंत्री रह चुके रामपाल माजरा ने इनसो के कार्यक्रम पर तंज कसा है।।रामपाल माजरा ने ट्वीट किया बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए? जजपा के कार्यक्रम में युवाओं की हूटिंग, गायकों को सुनने के लिए नेताओं के भाषणों के बीच में ही करते रहे नारेबाजी। ये तो लोकदल का समय था जब अनाज मंडी में इनसो का सम्मेलन करवाने का दम भरते थे, अब तो एक ऑडिटोरियम में उलझ गए हैं। इससे पहले भी रामपाल माजरा कई बार गठबंधन पर कटाक्ष कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा- जजपा गठबंधन केवल मात्र लुटेरों का गिरोह है। बीजेपी वाले जेजेपी को कोसते हैं। जजपा वाले बीजेपी को।
रामपाल माजरा इनेलो सरकार में मंत्री रहे हैं। वे चौधरी देवीलाल लाल और ओपी चौटाला के खासम खास रहे, लेकिन चौटाला परिवार के दो फाड़ हो जाने के बाद उन्होंने इनेलो छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। किसान आंदोलन के बाद भाजपा को भी अलविदा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!