Monday, December 30, 2024
Latest:
अपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा की चर्चित महिला IAS अधिकारी रानी नागर ने फिर अपने पद से इस्तीफा देते हुए राष्ट्रपति को भेजी चिट्ठी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की चर्चित महिला IAS अधिकारी रानी नागर ने फिर अपने पद से इस्तीफा देते हुए राष्ट्रपति को भेजी चिट्ठी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की चर्चित IAS अधिकारी रानी नागर ने एक बार फिर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्‍होंने राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र भेजा है। रानी नागर हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले भी एक बार 2020 में उन्होंने इस्तीफा दिया था।हस्तलिखित इस्तीफे की प्रति हरियाणा के मुख्य सचिव और केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भी भेजी गई है। सात अगस्त से छुट्टी पर चल रहीं रानी नागर ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के नियमों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है।इससे पहले भी रानी नागर ने चार मई 2020 को गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तब केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रानी उनके समर्थन में उतर आए थे। इसके बाद प्रदेश सरकार ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। हालांकि उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार उनका कैडर हरियाणा से बदलकर उत्तर प्रदेश करने की सिफारिश पहले ही कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!